कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को दूसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जिसमें बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोहली ने अपनी बेहतरीन 90 रनों की पारी के दौरान एक ऐसा शॉट मारा की सभी को एबी डिविलियर्स की याद आ गई। इस तरह बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 170 रनों का लक्ष्य दिया।
दरअसल, पारी के अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो की पहली गेंद पर कोहली ने ऑफ स्टंप के बाहर से जाकर फाइन लेग के उपर से बेहतरीन 360 डिग्री अंदाज में शॉट मारा। जिसके बाद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जो कमेंट्री कर रहे थे उन्होंने भी कहा कोहली ने दिलाई एबी डिविलियर्स की याद। इनसे ऐसा शॉट आज तक नहीं देखा था। जबकि टेलीविजन पर देख रहे फैन्स समेत चेन्नई के खिलाड़ी भी इस तरह का लाजवाब शॉट देखकर हैरान रह गए थे।
वहीं कोहली ने अपनी 90 रनों की पारी के दौरान आईपीएल इतिहास का 38वां पचासा मारा, जबकि चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 7वीं फिफ्टी मारी और इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली। अब रोहित और कोहली दोनों के नाम चेन्नई के खिलाफ 7 फिफ्टी हो चुकी है। वहीं इस पारी के दौरान कोहली ने ऐसा कारनामा किया जो अभी तक कोई नहीं कर सका है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी के 14वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर सिंगल लेते ही कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में बैंगलोर के लिए खेलते हुए 6000 रन पूरे किए। इस तरह वो टी20 क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 हजार रन बनाने वाले वो दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )
KXIP vs KKR : मोर्गन का कैच लेने के बाद पंजाबी स्टाइल में मैक्सवेल ने मनाया जश्न, देखें Video
बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में जहां चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पिछले मैच में माही की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत के करीब पहुंच कर हार गई थी। जिसके बाद होनी की टीम बैंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। जबकि कोहली की टीम बैंगलोर की हालत इस सीजन पिछले टूर्नामेंट से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। चेन्नई ने 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं जबकि बैंगलोर की टीम पांच मैचों में तीन मैच जीतने में कामयाब रही है। अंकतालिका की बात करें तो बैंगलोर 5वें स्थान पर जबकि चेन्नई की टीम 6वें स्थान पर काबिज है।