मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मंगलावार को चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए थे जिसके जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी।
सीएसके के लिए एक बार फिर फाफ डु प्लेसिस ने 72 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने अंबाति रायुडू का साथ देते हुए नाबाद 58 रन बनाए थे। सीएसके के कोच फ्लेमिंग का कहना है कि आगे आने वाले समय में वह साउथ अफ्रीका के इस कप्तान से सलामी बल्लेबाजी भी करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मैदान के पार लगाया धोनी ने लंबा छक्का, सड़क से फैन ने उठाई गेंद
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा "हां हमने इसे ध्यान में रखा हुआ है, कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, जैसे रायुडू आज मैच से पहले हुआ और वह मैच नहीं खेला। तो हम शुरुआत में थाड़ा फेरवदल कर सकते हैं। हम यह देखना चाहते हैं कि हमारी कार कैसे चलती है।"
उन्होंने कहा "हां हम कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन अभी हमें जल्द ही कुछ मैच खेलने है। हम 6 दिनों में तीन मैच खेल रहे हैं और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई खिलाड़ी घबराएं ना और हम खेल से क्या सकारात्मक बाहर निकाल सकते हैं इस पर ध्यान देना होगा।।"
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : यशस्वी जायसवाल ने धोनी के सामने हाथ जोड़कर बढ़ाया उनका मान, जीता फैन्स का दिल
इस मुकाबले में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे जिसके बाद उनके बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठने लगे थे। अब कोच ने बताया कि वह क्यों इतना नीचे बल्लेबाजी करने आए।
फ्लेमिंग ने कहा "उम्मीद करना अच्छा है। धोनी पारी का अंत करने में माहिर है। कुर्रन को ऊपर इसलिए भेजा था ताकि वह बड़े शॉट लगाकर हमें मैच में बनाए रखें। उसके पास बड़े शॉट लगाने की अच्छी क्षमता है आप सभी ने देखा है। रुतु बस खेल में है, यह उसका पहला मैच था। हमारे पास लंबा बैटिंग ऑडर है हम उसे अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं।"
ये भी पढ़ें - RR vs CSK : क्या बटलर के आने पर स्मिथ छोड़ देंगे ओपनिंग करना? दिया ये बड़ा बयान
धोनी की बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में उन्होंने कहा "हर साल हमारे पास यह सवाल आता है, लेकिन धोनी 12वें ओवर में वहां थे, उस समय बल्लेबाजी करने के लिए काफी समय था। वह काफी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है तो एमएस धोनी को सर्वश्रेष्ठ परफॉर्म करने में थोड़ा समय लगेगा।"