Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Coronavirus : कोहली, डिविलियर्स क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर राहत कोष जुटाएंगे

Coronavirus : कोहली, डिविलियर्स क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर राहत कोष जुटाएंगे

 यह दोनों बल्लेबाज अपने बैट समेत ग्लब्स, टी-शर्ट जैसे अन्य सामनों की भी नीलामी करेंगे।

Reported by: Bhasha
Published on: April 24, 2020 23:11 IST
Coronavirus: Kohli, de Villiers to raise relief tax by auctioning cricket goods - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Coronavirus: Kohli, de Villiers to raise relief tax by auctioning cricket goods 

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2016 में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जिस बल्ले से शतक बनाये थे, वे उनकी नीलामी कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई के लिए कोष जुटाएंगें। यह दोनों बल्लेबाज इसके अलावा क्रिकेट के अन्य सामनों की भी नीलामी करेंगे। इसमें गुजरात लायन्स के खिलाफ खेले गये उस मैच के इस्तेमाल किये गये ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल है।

कोहली और डिविलियर्स की शतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स ने इस मैच में तीन विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम ने इस मैच को 144 रन से जीता था।

डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम चैट में कोहली से कहा, ‘‘हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली है। गुजरात लायन्स के खिलाफ 2016 के आईपीएल का वह खास मैच था। मैंने 129 रन बनाये थे और आपने 100 के करीब स्कोर किया था। ऐसा हमेशा नहीं होता है जब दो बल्लेबाज शतक (टी20) लगाते हो। यह मेरे लिए यह यादगार है’’ 

ये भी पढ़ें - कोहली-डिविलियर्स ने चुनी भारत-द.अफ्रीका की संयुक्त टीम, 7 भारतीय शामिल

उन्होंने कहा,‘‘मैं सोच रहा था कि हम कैसे मदद कर सकते हैं, इसीलिए मैंने आपको उस मैच में इस्तेमाल किये हुए बल्ले को लाने के लिए कहा था। मेरे पास अब भी वह शर्ट है। मैं अपने बल्ला, शर्ट , दस्ताने और आपके बल्ले एवं दस्तानों को नीलाम करना चाहूंगा। इससे बड़ी रकम जुटा सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम इसकी ऑनलाइन नीलामी कर दोनों देशों में जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने में मदद कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए रोहित ने बताए उनके साथ बिताए 5 खास पल

इस मैच में 109 रन बनाने वाले कोहली ने कहा,‘‘ यह शानदार विचार है। आप भारत में भी मदद करना चाहते हैं जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक है। यह काफी खास होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक सत्र में इतने रन बना सकता हूं। मैंने उस साल के ज्यादातर चीजों को संभाल कर रखा है। इस परोपकार के लिए मैं कुछ भी देने को तैयार हूं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement