दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के पास अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज करने का बेहतरीन मौका है। अगर आज क्रिस गेल दिल्ली के खिलाफ मैच में 16 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 4500 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : क्यों अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो? कोच ने दिया बड़ा बयान
क्रिस गेल ने आईपीएल में अभी तक कुल 125 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41 से अधिक की औसत से 4484 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठें स्थान पर हैं। अगर वह आज 16 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके 4500 रन पूरे हो जाएंगे। विदेशी खिलाड़ियों में अभी तक डेविड वॉर्नर है जिन्होंने ये आंकड़ा छुआ है। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 4706 रन है।
ये भी पढ़ें - इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए राफेल नडाल
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 5412 रन के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर सुरेश रैना 5368, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा 4910, चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर 4706 और पांचवे नंबर पर शिखर धवन 4579 रन के साथ मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 'अनुभव काम कर गया', उद्घाटन मैच में मुंबई को मात देने पर बोले एमएस धोनी
वहीं उनके साथ और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 2000 रन पूरा करने से 23 रन दूर है। अगर वह आज 23 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 2000 का आंकड़ा छूने वाले 20वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक आईपीएल में 24 बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। इन 24 मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 बार बाजी मारी है।