Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : क्रिस गेल ने कहा 'मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है', युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह

IPL 2020 : क्रिस गेल ने कहा 'मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है', युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह

क्रिस गेल ने कहा "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते। यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है।"

Reported by: IANS
Published : November 08, 2020 6:26 IST
Chris Gayle said 'for me this is the sad end of IPL', this advice given to KXIP young players
Image Source : IPLT20.COM Chris Gayle said 'for me this is the sad end of IPL', this advice given to KXIP young players

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथियों को ढाढस बंधाया है। पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया।

पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल अपनी टीम से कह रहे हैं, "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते। यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है। यह क्रिकेट का व्यवहार है। क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है।"

गेल ने कहा, "साथ देने के लिए हर एक इंसान का शुक्रिया।"

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली उस पर उन्हें गर्व है।

उन्होंने कहा, "हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है। हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे।"

उन्होंने कहा, "यह मुश्किल साल रहा है। ऐसे ही खेल चलता है, ऐसे ही आईपीएल होता है। अगले साल मजबूती से वापसी करते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement