चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का 53वां मुकाबला रविवार दोपहर अबु धाबी के शेख जायद स्टेडिय में खेला जाना है। CSK vs KXIP Dream11 टीम का कप्तान हमने सीएसके के स्टार ऑलराउंडर सैम कुर्रन को चुना है, वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हमने केएल राहुल को सौंपी है। CSK vs KXIP Dream11 टीम में हमने तीन ऑलराउंडर और तीन गेंदबाजों को चुना है जो आज के मैच में आपकी ड्रीम11 टीम को काफी अंक दिला सकते हैं। तो देर किस बात की आइए डालते हैं एक नजर CSK vs KXIP Dream11 पर -
बल्लेबाजी क्रम (क्रिस गेल, रितुराज गायकवाड़, अंबाति रायुडू)
CSK vs KXIP Dream11 टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमने क्रिस गेल के साथ रितुराज गायकवाड़ और अंबाति रायुडू को जगह दी है। क्रिस गेल ने जहां अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 रन की धुआंधार पारी खेली थी, वहीं गायकवाड़ अपने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाकर यहां पहुंचे हैं। रायुडू भी अच्छे खासे टच में है। आज के मुकाबले में तीन बल्लेबाज आपको सबसे ज्यादा अंक जुटाने में मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें - CSK vs KXIP : पिछली बार 10 विकेट से चटाई थी धूल, अब पंजाब की प्लेऑफ की राह में रौड़ा बनेगी सीएसके
विकेट कीपर (निकोलस पूरन, केएल राहुल)
CSK vs KXIP Dream11 टीम के विकेट कीपर के रूप में हमने केएल राहुल और निकोलस पूरन को चुना है। केएल राहुल विकेट के पीछे अंक जुटाने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी इस टीम को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। राहुल अभी 641 रनों के साथ आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं, वहीं पूरन की आतिशी पारी इस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मयंक अग्रवाल और मंदीप सिंह का खेलना आज मुश्किल है ऐसे में पूरन की भूमिका पंजाब के लिए अहम हो जाएगी।
ऑलराउंडर (सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल)
CSK vs KXIP Dream11 टीम के ऑलराउंडर की जिम्मेदारी हमने सैम कुर्रन के साथ रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल को सौंपी है। सैम कुर्रन जहां अपने बल्ले और गेंद दोनों से इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। वहीं मैक्सवेल बल्ले से कम और बाकी चीजों में प्वॉइंट्स अर्जित करने में कामयाब रहे हैं। बात रविंद्र जडेजा की करें तो किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ एक दो विकेट ले सकते हैं और अंत में कुछ पावरहिंटिंग के जरिए हमारी टीम को अंक दिलाने में मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - RCB vs SRH : हैदराबाद की जीत के हीरो संदीप शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, कोहली के विकेट पर कही ये बात
गेंदबाजी आक्रमण (दीपक चहर, रवि बिश्नोई और मुर्गन अश्विन)
CSK vs KXIP Dream11 टीम के गेंदबाजी आक्रमण में हमने दीपक चहर के साथ दो स्पिनर रवि बिश्नोई और मुर्गन अश्विन को चुना है। ये तीनों ही गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ विकेट निकालने में माहिर है। चहर जहां पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, वहीं बिश्नोई और मुर्गन पंजाब के लिए मिडिल ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा उठाते हैं। ये तीनों ही गेंदबाज इस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
CSK vs KXIP Dream11 Team : क्रिस गेल, रितुराज गायकवाड़, अंबाति रायुडू, निकोलस पूरन, केएल राहुल, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक चहर, रवि बिश्नोई और मुर्गन अश्विन