इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को दूसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में जहां चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वहीं, बैंगलोर की हालत इस सीजन पिछले टूर्नामेंट से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। चेन्नई ने 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं जबकि बैंगलोर की टीम पांच मैचों में तीन मैच जीतने में कामयाब रही है।
IPL 2020 में मुंबई के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली चेन्नई की टीम लगातार 4 हार के बाद लय में वापस लौटती नजर आ रही है। हालांकि पिछले मैच में माही की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत के करीब पहुंच कर हार गई थी।
टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और फॉफ डुप्लेसिस शानदार लय में हैं और टीम को बेहतरीन शुरुआत दे रहे हैं। चोट के कारण 2 मैच से बाहर रहे अंबाति रायुडू एक बार फिर बल्ले से योगदान दे रहे हैं। इनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी निरंतर अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहा है।
IPL 2020 : '185 रन का लक्ष्य कम लग रहा था लेकिन विकेट ने हैरान किया', जीत के बाद बोले अय्यर
मिडिल आर्डर में मौजूद धोनी और जडेजा के बल्ले से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली हैं लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के काम नहीं आ सकी है। माही के लिए प्लेइंग इलेवन का काम्बिनेशन अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।
चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर और सैम कुरैन लगातार गेंद से अपनी छाप छोड़ रहे है। शार्दुल ठाकुर ने भी पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी से प्रभावित किया है। स्पिन गेंदबाजी में टीम के पास कर्ण शर्मा का विकल्प है जिन्हें पिछले मैच में पीयूष चावला की जगह मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई का सामना करने के लिए तैयार है। बेंगलोर के पास बल्लेबाजी में आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुंरधर बल्लेबाज है जिन्हें रोकना धोनी के गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लोअर आर्डर में मोइन अली के आने से टीम की बल्लेबाजी और भी गहरी हो गई है।
गेंदबाजी का भार नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने अपने कंधो पर उठा रखा है जबकि स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल पर है। वॉशिंगटन सुंदर ने भी पिछले कुछ मैच में गेंद और बल्ले से प्रभावित किया है। इस मैच में कोहली को अपनी टीम से ऑलरउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।
(With IANS inputs)