Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी कोच बांड का बड़ा खुलासा, यार्कर करने को लेकर बेताब थे बुमराह

IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी कोच बांड का बड़ा खुलासा, यार्कर करने को लेकर बेताब थे बुमराह

शेन बांड ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नये जोश के साथ नयी गेंद थामी और अपनी चिरपरिचित यार्कर की क्योंकि वह आईपीएल में अपने अब तक के प्रदर्शन से खुश नहीं थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 07, 2020 12:14 IST
IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी...- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी कोच बांड का बड़ा खुलासा, यार्कर करने को लेकर बेताब थे बुमराह

अबुधाबी। मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने खुलासा किया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नये जोश के साथ नयी गेंद थामी और अपनी चिरपरिचित यार्कर की क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अब तक के प्रदर्शन से खुश नहीं थे।

बुमराह शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लिये और अपनी टीम की 57 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी। यह पहला अवसर था जबकि इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को नयी गेंद सौंपी गयी थी और उन्होंने निराश नहीं किया तथा 20 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है। 

बांड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जसप्रीत वास्तव में नयी गेंद से गेंदबाजी करना चाहता था इसलिए रॉयल्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले इस पर चर्चा हुई। हमने निश्चित तौर पर उसका पावरप्ले के आखिर में रक्षात्मक रूप में उपयोग किया था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नया विकेट था और इस पर घास थी। हम जानते थे कि राजस्थान के मुख्य बल्लेबाज उसके शीर्ष क्रम में है और इसलिए हम उसे मौका देना चाहते थे। हम चाहते थे कि वह नयी गेंद संभाले और कुछ विकेट ले।’’ 

MI vs RR : देखिए कैसे अनुकूल रॉय ने पकड़ा हवा में उड़ते हुए कैच, पोलार्ड के साथ मुंबई की पूरी टीम हुई हैरान

बांड ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी का अगुआ टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से नाखुश था और वह उस तरह की छाप छोड़ना चाहता था जैसा कि उस जैसे गेंदबाज से उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत रॉयल्स के खिलाफ वास्तव में अपनी यार्कर पर ध्यान देना चाहता था। वह अपने मजबूत पक्ष का उपयोग करना चाहता था। वह अपने बाउंसर का इस्तेमाल करना चाहता था जैसा कि वह अमूमन करता है।’’

बांड ने कहा, ‘‘यह उसका मजबूत पक्ष है। अगर वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है तो वह एक नये स्तर पर वापसी करने का इरादा रखता है। मैंने आईपीएल के जरिये जितना जितना बुमराह को समझा, वह हर अगले मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है।’’ 

IPL 2020, MI vs RR : बुरी तरह हार के बाद कप्तान स्मिथ ने बताया, कहां हो रही है लगातार गलतियां

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement