Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दिए संकेत, विदेश में हो सकता है IPL 2020 का ओयजन

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दिए संकेत, विदेश में हो सकता है IPL 2020 का ओयजन

बृजेश पटेल ने कहा 'श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है और यूएई ने भी, हम देखेंगे कि हम कहां खेल सकते हैं। अगर आप दर्शकों के बिना खेल रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो।’ 

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 12, 2020 9:57 IST
Brijesh Patel hints at organising IPL 2020 in overseas
Image Source : GETTY IMAGES Brijesh Patel hints at organising IPL 2020 in overseas

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई की नजरे अक्टूबर-नवंबर की विंडो पर है जहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। अगर यह टूर्नामेंट स्थगित या फिर रद्द होता है तो बीसीसीआई इन तारीखों पर आईपीएल का आयोजन कर सकती है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला जुलाई तक के लिए टाल दिया है।

इसी बीच आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इस साल लीग के विदेश में आयोजन होने के संकेत भी दिए हैं। बता दें, देश में चुनाव की वजह से साल 2009 और 2014 के कुछ मैच विदेश में हुए थे।

बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा ‘हम सितंबर-अक्टूबर की विंडो देख रहे हैं लेकिन यह एशिया कप और टी20 विश्व कप के स्थगन पर निर्भर करता है। हमें उस समय सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा।’

 उन्होंने आगे कहा ‘भारत में इसके कराने को निश्चित रूप से तरजीह दी जाएगी लेकिन काफी कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा। श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है और यूएई ने भी, हम देखेंगे कि हम कहां खेल सकते हैं। अगर आप दर्शकों के बिना खेल रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो।’ 

ये भी पढ़ें - रंगभेदी टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर से डैरेन सैमी ने की बात, पूरे विवाद में आया यह नया मोड़

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल के संक्षिप्त किए जाने की योजना है तो पटेल ने कहा, ‘हम टूर्नमेंट को सामान्य कार्यकाल में कराना चाहते हैं लेकिन यह फिर इस पर निर्भर करेगा कि कौन सा टूर्नमेंट (एशिया कप या विश्व कप) स्थगित होगा।’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल बोर्ड, प्रायोजकों, प्रसारकों और खिलाड़ियों के लिए अहम टूर्नामेंट है। हर कोई चाहता है कि यह आयोजित हो। खिलाड़ी मैदान पर खेलने के लिए बेताब हैं।’ पटेल ने कहा कि आईसीसी जितना जल्दी टी20 विश्व कप पर फैसला करता है, उतना ही यह हितधारकों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल दर्शकों के बिना खेला जा सकता हे लेकिन विश्व कप नहीं।

बताया जा रहा है कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक पत्र में कहा था 'बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement