Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : ब्रेट ली ने बताया, इस खासियत की वजह से चैम्पियन बनने की रेस में आगे है CSK

IPL 2020 : ब्रेट ली ने बताया, इस खासियत की वजह से चैम्पियन बनने की रेस में आगे है CSK

 ब्रेट ली ने शनिवार से शुरू हो रही आईपीएल के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन सीएसके को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा।

Reported by: Bhasha
Published : September 18, 2020 16:40 IST
MS Dhoni
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शनिवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

ली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘ वे (सीएसके) काफी मजबूत टीम है। मैंने उनकी स्पिन आक्रमण के कारण उनके चैम्पियन बनने का अनुमान लगाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में (मिशेल) सेंटनर के होने के कारण जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि वे टीम के शीर्ष स्पिनर बने रहे। सीएसके के पास के इस मामले में विविधता है और हर स्पिनर दूसरे से अलग है। ऐसे में मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ परिस्थितियों से उन्हें काफी फायदा होगा।’’

ये भी पढ़े : IPL 2020 : टूर्नामेंट के आगाज से पहले कोहली ने शेयर किया RCB का एंथम सांग, देखें Video

चार बार की चैम्पियन टीम को लसित मलिंगा की सेवाएं नहीं मिलेगी जो व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हट गये हैं लेकिन 43 साल के ली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह उनकी कमी को पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने जब से बुमराह को देखा है, तब से उसका प्रशंसक हूं। वह अलग गेंदबाजी एक्शन से गेंद डालते हैं। वह गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने के साथ दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। वह नई गेंद से अच्छा करते है लेकिन मैं उन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते देखना पसंद करता हूं। आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर के वह मलिंगा की कमी को पूरा कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़े : IPL 2020 : गावस्कर ने चुनी MI की प्लेइंग XI, टीम की इन कमजोरियों पर जताई चिंता

टेस्ट में 310 और एकदिवसीय में 380 विकेट लेने वाले ली का मानना है कि मुंबई इंडियन्स की टीम शीर्ष चार में रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शीर्ष चार में रहना होगा। वे पिछले साल के चैम्पियन हैं, उनकी टीम अच्छी है। पोलार्ड शानदार लय में है और हम जानते हैं कि रोहित क्या कर सकते है। टीम में तेज गेंदबाज बुमराह और कुछ शानदार स्पिनर भी हैं।’’ भाषा आनन्द मोना मोना 1809 1608 दिल्ली नननन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement