Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन का बड़ा खुलासा, बताया कब तक करेंगे धोनी को रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन का बड़ा खुलासा, बताया कब तक करेंगे धोनी को रिटेन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी के संन्यास के बाद क्रिकेट के गलियारों में अनुमान लगाए जाने लगे कि वह कब तक आईपीएल खेलेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 18, 2020 16:02 IST
Big reveal of Chennai Super Kings CEO Kasi Vishwanathan, how long will Dhoni retain
Image Source : BCCI Big reveal of Chennai Super Kings CEO Kasi Vishwanathan, how long will Dhoni retain

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था। धोनी ने सोशल मीडिया पर 'पल दो पल का शायर' गाने के साथ एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि 7 बजकर 29 मिनट के बाद उन्हें रिटायर समझा जाए। धोनी का यह पोस्ट देख हर फैन की आंखें नम हो गई थी, लेकिन उनको इस बात की राहत थी कि धोनी अभी भी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में धोनी एक बार फिर सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी के संन्यास के बाद क्रिकेट के गलियारों में अनुमान लगाए जाने लगे कि वह कब तक आईपीएल खेलेंगे।

अब इस बात से पर्दा उठाते हुए सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम की योजना कब तक धोनी को रिटेन करने की है। विश्वनाथन ने कहा कि धोनी जब तक चाहें आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए खेल सकते हैं, लेकिन उनकी योजना धोनी को 2021 तक रिटेन करने की है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 की टाइटल प्रायोजक बनी ड्रीम 11, 222 करोड़ में हुई डील

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विश्वनाथन ने कहा  ''धोनी जब तक चाहें आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह सीएसके के लिए खेलेंगे। हमारी योजना है कि हम महेंद्र सिंह धोनी को 2021 तक रिटेन करेंगे। हमें उम्मीद है कि वह चन्नई के लिए खेलना आगे भी जारी रखेंगे।'' 

उन्होंने कहा, ''हम धोनी के क्रिकेट से जुड़े फैसलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करते। हमें उम्मीद है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं छोड़ेंगे।''  

विश्वनाथन ने इसी के साथ बताया कि धोनी के संन्यास के संन्यास का फैसला उनके लिए भी चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा ''उनके रिटायरमेंट के फैसले से हम सब चौंक गए, लेकिन धोनी ने अपनी भावनाओं का उजागर नहीं होने दिया। वह हमेशा की तरह कूल और शांत रहे। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पिछले कुछ सालों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। हमें उम्मीद है कि निर्णय लेने की अपनी क्षमताओं को धोनी इस बार भी पहले की तरह की इस्तेमाल करेंगे।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement