Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. BCCI ने किया महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का ऐलान, इन दिन से शुरू होंगे मैच

BCCI ने किया महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का ऐलान, इन दिन से शुरू होंगे मैच

इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा की अगुवाई करेगी, वहीं स्मृति मंधाना और मितला राज क्रमश: ट्रेलब्लाजर्स और वेलोसिटी की कप्तान होगी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 11, 2020 13:29 IST
BCCI announces teams for Women's T20 Challenge, matches will start on these days
Image Source : IPLT20.COM BCCI announces teams for Women's T20 Challenge, matches will start on these days

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को महिला टी20 चैलेंज के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। इन तीन टीमों की अगुवाई हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज करेगी। इस बार का महिला टी20 चैलेंज यूएई में 4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा की अगुवाई करेगी, वहीं स्मृति मंधाना और मितला राज क्रमश: ट्रेलब्लाजर्स और वेलोसिटी की कप्तान होगी। पिछले साल इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत की सुपरनोवा ने मिताली राज की वेलोसिटी को फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : KKR के हाथों मिली करीबी हार के बाद छलका मैक्सवेल का दर्द, ट्विटर पर लिखी ये बड़ी बात

बीसीसीआई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच सुपरनोवा और वेलोसिटी यानी कि हरमनप्रीत कौर और मिताली राज की टीम के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए कोरोनावायरस के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर मैदान पर लौटेगी। बता दे, इस महामारी के फैलने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों ने कोई भी मैच नहीं खेला है।

ये है महिला टी20 चैलेंज का पूरा कार्यक्रम

मैच 1: सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी - 4 नवंबर, शाम 7:30 बजे 

मैच 2: वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र - 5 नवंबर, दोपहर 3:30 बजे 
मैच 3: ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा - 7 नवंबर, शाम 7:30 बजे 
फाइनल: 9 नवंबर, शाम 7:30 बजे 

ये भी पढ़ें - IPL 2020, MI vs DC : दिल्ली और मुंबई के बीच बादशाहत साबित करने की होगी जंग

ये है तीनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की सूची

सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (C), जेमिमाह रोड्रिग्स (V / C), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (WK), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकुरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, अयोध्या खाका, मुस्कान मलिक

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (C), दीप्ति शर्मा (V / C), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (WK), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोमा खातून नत्थाकं चैथम, डिंड्रा डॉटिन, काशवे गौतम

वेलोसिटी : मिताली राज (C), वेदा कृष्णमूर्ति (V / C), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (WK), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देव्या वैद्य, सुष्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणिणी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल व्यान। लुस, जहाँआरा आलम, एम अनघा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement