Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. खाली स्टेडियम में आईपीएल खेलने पर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

खाली स्टेडियम में आईपीएल खेलने पर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

रहाण का कहना है कि बंद दरवाजों में आईपीएल खेलने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है बस उन्हें क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा चाहिए।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 29, 2020 20:46 IST
Ajinkya Rahane made a big statement on playing IPL in an empty stadium
Image Source : TIWTTER/AJINKYA RAHANE Ajinkya Rahane made a big statement on playing IPL in an empty stadium

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब क्रिकेट के गलियारों में खबरें चल रही है कि इस वायरस के खत्म होने के बाद अगर आईपीएल होता है तो वो बंद दरवाजों में यानी कि बिना फैन्स के ही होगा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

रहाण का कहना है कि बंद दरवाजों में आईपीएल खेलने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है बस उन्हें क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा चाहिए।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इंस्टाग्राम लाइव चैट में उन्होंने कहा ,‘‘कोरोना महामारी ने सभी को सिखा दिया है कि कुछ भी कभी भी हो सकता है। इसलिये हम जो कर रहे हैं, उसी में खुश रहना चाहिये और उसकी अहमियत समझनी चाहिये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक आईपीएल या अन्य खेलों का सवाल है, मेरा मानना है कि यह दर्शकों के बिना खेला जा सकता है। हम सभी ने घरेलू क्रिकेट खाली मैदानों में खेला है तो यह हमारे लिये नया नहीं है।’’ 

ये भी पढ़ें - एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली डेल स्टेन की वर्ल्ड बेस्ट टीम में जगह

रहाणे ने कहा,‘‘बेशक हम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ नहीं है और यही वजह है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्हें घर बैठे मैच देखने को मिल रहे हैं तो यह अच्छा है। उनकी सुरक्षा के लिये अगर हमें खाली मैदान में खेलना पड़े तो मैं तैयार हूं।’’ 

यह पूछने पर कि लॉकडाउन में वह समय कैसे बिता रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी को पूरा समय दे रहे हैं। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित रहाणे ने कहा,‘‘मेरे आदर्श हमेशा से राहुल सर और सचिन सर रहे हैं लेकिन मैं रिकी सर का भी फैन रहा हूं। मैं उनकी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की नकल करता था। मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।’’

(With PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement