कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में वह 5वें स्थान पर खिसक गई है। इस हार के बावजूद केकेआर के सलामी बल्लेबाज को लगता है कि उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। केकेआर ने अभी तक खेले 12 में से 6 मैच जीते हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बाकी दो मैचों में उन्हें जीत हासिल करनी होगी।
मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेस में गिल ने कहा "हमारे पास अभी दो मैच बचे हैं और हमें भरोसा है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।"
ये भी पढ़ें - SRH vs DC Dream11 Prediction : वॉर्नर की कप्तानी में ये हो सकती है आज की पैसा वसूल ड्रीम11 टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने पंजाब के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था। 10वें ओवर में पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन था, लेकिन जैसे ही कप्तान मोर्गन आउट हुए तो केकेआर की टीम खुद को नहीं संभाल सकी।
गिल ने कहा "आज हमारे बल्लेबाजों का दिन नहीं था। मुझे लगता है कि बीच के ओवर में हम अच्छा कर रहे थे, 9वें ओवर के दौरान हम 90 रन के आसपास थे। मोर्गन का विकेट खोलने के बाद हमने मोमेंटम खो दिया।"
गिल ने इसी के साथ कहा कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए थे। गिल ने कहा "हां मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन बनाए। बीच के ओवर में हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे। अगर हम ऐसा कर पाते तो हम 20-25 रन ज्यादा बनाते।"
ये भी पढ़ें - KKR vs KXIP : लगातार 5वीं जीत दर्ज कर खुश हुए केएल राहुल, मंदीप सिंह के बारे में कही ये बात
उन्होंने कहा "लगातार विकेट गिरने के बाद मेरा रोल इनिंग को एंकर करना था और 15 से 20 ओवर खेलकर मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ने का था।"
केकेआर द्वारा मिले 150 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 8 विकेट और 7 गेंदें रहते हासिल कर लिया। पंजाब की और से मंदीप सिंह ने नाबाद 66 रन बनाए, वहीं क्रिस गेल ने 51 रन की तूफानी पारी खेली।