आईपीएल 2020 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबु धाबी में खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल और विराट कोहली के क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका है। डी विलियर्स आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिकाई दे रहे हैं। अभी तक खेले 9 मैचों में उन्होंने 57 की औसत और 190 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें - KXIP vs DC : केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल को बताया 'मैच विनर खिलाड़ी', कहा उनका फॉर्म में लौटना अच्छे संकेत
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगर डी विलियर्स आज 58 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरा कर लेंगे और वह विश्व में ऐसा करने वाले 8वें और साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल - 13402
किरोन पोलार्ड - 10415
शोएब मलिक - 10145
ब्रेंडन मैक्कुलम - 9922
डेविड वॉर्नर - 9607
विराट कोहली - 9247
एरोन फिंच - 9244
एबी डी विलियर्स - 8942
ये भी पढ़ें - KXIP vs DC : पंजाब से मिली हार को अय्यर ने बताया 'वेकअप कॉल', कहा पावरप्ले के इस ओवर ने पलटा मैच
बात कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले की करें तो आईपीएल 2020 में यह दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी। इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 82 रनों से पराजित किया था। उस मैच में एबी डी विलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।
वहीं हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए है जिसमें केकेआर 14 जीतने में सफल रहा है, वहीं 11 मैच में आरसीबी को जीत मिली है। बात पिछले 6 मुकाबलों की करें तो आरसीबी दो ही बार जीत दर्ज करने में सफल रही है।