Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : एबी डिविलियर्स ने बनाया कैच का सैकड़ा, इस खास क्लब में हुए शामिल

IPL 2020 : एबी डिविलियर्स ने बनाया कैच का सैकड़ा, इस खास क्लब में हुए शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने IPL 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 21, 2020 21:04 IST
IPL 2020 : एबी डिविलियर्स ने...- India TV Hindi
Image Source : BCCI IPL 2020 : एबी डिविलियर्स ने बनाया कैच का सैकड़ा, इस खास क्लब में हुए शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने IPL 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एबी ने IPL में कैच लपकने का शतक जड़ दिया है। 

एबी डिविलियर्स कोलकाता के 2 बल्लेबाजों को कैच आउट करने के साथ ही IPL में 100 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। एबी ने 85 कैच बतौर फील्डर और 15 कैच बतौर विकेटकीपर IPL में लपके हैं।

IPL 2020 : घातक गेंदबाजी से इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज

बता दें, एबी डिविलियर्स से पहले IPL के इतिहास में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने ही किया था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (108 कैच), दिनेश कार्तिक (105 कैच) और सुरेश रैना (102 कैच) शामिल हैं। इसमें से रैना इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर फील्डर 100 कैच पकड़ने का कमाल IPL में किया है।

बतौर फील्डर IPL में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामलें में सुरेश रैना (102 कैच) पहले नंबर पर, केरन पोलार्ड (89 कैच) दूसरे नंबर पर, रोहित शर्मा (88 कैच) तीसरे नंबर पर और एबी डिविलियर्स (85 कैच) चौथे नंबर पर हैं। वहीं, बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच IPL में लेने का रिकॉर्ड एम एस धोनी (108 कैच) के नाम है जबकि दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक है जिन्होंने 105 कैच विकेट के पीछे लपके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement