IPL के 13वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही थी लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वह अभी तक अपने खेल से प्रभावित नहीं कर सके हैं।
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में यशस्वी के बल्ले से 34 रन की पारी जरुर निकली लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट बेहद खराब रहा। यशस्वी ने 36 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने युवा बल्लेबाज को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने यशस्वी का समर्थन करते हुए युवा बल्लेबाज का मजाक उठाने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "थोड़ा दिल रखिए। यह सब मैं आपको बताऊंगा। कृपया बच्चे को अकेला छोड़ दें। मुझे यकीन है कि वरिष्ठ खिलाड़ी मज़ाक कर सकते हैं लेकिन 19 साल के खिलाड़ी से समान परिपक्वता की उम्मीद करना अनुचित है।"
आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, "19 साल के क्रिकेटर का मजाक उड़ाने से पहले, कृपया अपने आप से पूछें कि जब आप 19 साल के थे तो क्या थे, आप जिस बच्चे का मजाक उड़ा रहे हैं, वह U-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है, क्या वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट था? वर्ल्ड कप और मुंबई के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया।"
गौरतलब है कि IPL 2020 में यशस्वी जायसवाल की फॉर्म बहुत साधारण रही है। मौजूदा टूर्नामेंट में यशस्वी को राजस्थान की ओर से तीन मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 40 रन निकले हैं। इस सीजन अपने पहले मैच में जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन बनाए थे जबकि मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में युवा बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहा था।