कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शनिवार को आईपीएल 2020 में एक और हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने केकेआर को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर अपनी खराब रणनीति के चलते हासिल नहीं कर पाई और वह ये मैच 18 रन से हारे। केकेआर की इस रणनीति पर अब भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्युब चैन पर कहा कि उनकी समझ से ये बात परे है कि केकेआर ने इयोन मॉर्गन को इतनी बड़ी रन चेज में 6ठें नंबर पर क्यों भेजा? इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कौन सी टीम अपने सलामी बल्लेबाज को 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कराती है। बता दें, केकेआर ने राहुल त्रिपाठी को पैट कमिंस के बाद बल्लेबाजी करने भेजा था।
ये भी पढ़ें - CSK vs KXIP : आईपीएल में कैच का शतक लगाने वाले दूसरे विकेट कीपर बने धोनी, टॉप पर है ये खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने कहा “यह बात मेरे समझ से परे थी कि आखिर इयोन मॉर्गन को इतने नीचे क्यों भेजा गया। जब इतना बड़ा स्कोर था, तो आपकों मॉर्गन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका देना चाहिए। वह एक मैच विनर खिलाड़ी है और साल 2019 से उनका फॉर्म गजब का रहा है। वह 170 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और केकेआर के लिए अच्छी पारियां खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नीचे भेजना एक खराब फैसला लगता है।”
आकाश चोपड़ा ने इसी के साथ केकेआर को सलाह दी कि अगर आप राहुल त्रिपाठी को कुलदीप यादव की जगह खिला रहे हैं तो सुनील नरेन की जगह उनसे सलामी बल्लेबाजी कराए और त्रिपाठी उस जगह टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - CSK vs KXIP : देखिए कैसे मैच के बाद MS Dhoni ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को दी खास टिप्स
आकाश ने कहा "केकेआर 229 रन का यह टारगेट चेज कर सकती थी। आपने कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को खिलाया था। अगर आप उसे खिलाते हैं तो आपको उससे सलामी बल्लेबाजी करवानी चाहिए। आप सुनील नरेन से सलामी बल्लेबाजी करवा रहे हो जो एक्सपेरिमेंट अब काम नहीं कर रहा है।"
उन्होंने कहा "आपने राहुल त्रिपाठी को कमिंस के बाद भेजा। कौन अपने बल्लेबाज को नंबर 8 पर भेजता है, वह एक सलामी बल्लेबाज है। आपको उससे सलामी बल्लेबाजी ही करानी चाहिए और वह वहां अच्छा करेगा। वह मेरे दिल के काफी करीब है। मुझे लगता है कि वह शुभमन गिल के साथ उपरी क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करेगा।"
ये भी पढ़ें - CSK vs KXIP : सीएसके की इस बड़ी जीत से भी खुश नहीं हैं कोच फ्लेमिंग, मैच के बाद कही ये बात
हालांकि मैच के बाद इयोन मॉर्गन ने टीम की इस खराब रणनीति का बचाव किया था। मॉर्गन ने मैच के बाद कहा था "मुझे नहीं लगता कि मैं लेट आया था। जब आप बैटिंग लाइनअप को देखेंगे, तो पाएंगे कि हमारे पास कई मैच विनर हैं। इसलिए बल्लेबाजी क्रम को तय करना बहुत मुश्किल है। खासकर तब जब आपके पास आंद्रे रसल जैसा वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हो। वह बल्लेबाजी क्रम में आगे आए, इसलिए बाकी के बल्लेबाज नीचे खिसक गए।”