Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL के बाद भारत को 2011 का विश्व कप जिताने वाले ये सुपरस्टार खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

IPL के बाद भारत को 2011 का विश्व कप जिताने वाले ये सुपरस्टार खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

आईपीएल 2018 के बाद ये तीन भारतीय खिलाड़ी कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 02, 2018 22:11 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

आईपीएल 2018 में कई खिलाड़ियों का इरादा खुद को साबित करने और शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने का था। इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल थे युवराज सिंह, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने सोचा था कि आईपीएल के जरिए वो दोबारा अपने करियर को जिंदा कर सकते हैं। युवराज सिंह, हरभजन सिंह ने पहले ही कहा था कि वो 2019 विश्व कप में टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं। लेकिन जिस तरह से इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अब तक प्रदर्शन किया है उसे देखकर लग रहा है कि ये आईपीएल तीनों ही खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है और तीनों को इस सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा बोलना पड़ेगा। आइए आपको तीनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्श के बारे में बताते हैं।

युवराज सिंह: आईपीएल 2018 में युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। माना जा रहा था कि युवराज सिंह इस बार अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होंगे। लेकिन युवराज सिंह ने मौजूदा सीजन में कुछ भी खास नहीं किया। युवराज ने आईपीएल-11 में 6 मैचों में सिर्फ 12.50 के औसत से 50 रन ही बनाए हैं। युवराज का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।

गौतम गंभीर: गौतम गंभीर के लिए भी ये आईपीएल आखिरी ही होगा। गंभीर ने खुलकर इस बात को कहा भी है कि मौजूदा सीजन उनका आखिरी होगा। गंभीर का बल्ला इस सीजन में शांत रहा और उन्होंने 6 मैचों में 17 के औसत से सिर्फ 55 रन ही बनाए। गंभीर ने खराब प्रदर्स की जिम्मेदारी लेते हुए पहले कप्तानी से इस्तीफा दिया और इसके बाद उन्होंने खुद को टीम से भी बाहर कर लिया।

हरभजन सिंह: हरभजन सिंह के लिए भी आईपीएल-11 आखिरी हो सकता है और वो भी इस सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हरभजन को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने साथ जोड़ है लेकिन हरभजन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हरभजन ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 45.33 के औसत से सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं। हरभजन चेन्नई की टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। 

तीनों ही खिलाड़ियों में एक और बात भी बिल्कुल एक जैसी है और वो ये है कि तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। भले ही युवराज सिंह 2019 विश्व कप में खेलने का सपना संजोय बैठे हैं लेकिन उनकी फिटनेस और खराब प्रदर्शन देखकर कहा जा सकता है कि इस आईपीएल के बाद उन्हें क्रिकेट से अलविदा कहना पड़ सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement