Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. CSK को लगा डबल झटका, केदार जाधव के बाद अब ये धाकड़ बल्लेबाज़ भी नही भी खेल पाएगा

CSK को लगा डबल झटका, केदार जाधव के बाद अब ये धाकड़ बल्लेबाज़ भी नही भी खेल पाएगा

चेन्नई सुपर किंग्स ने हालंकि IPL 2018 में अभी तक अपने दोनों मैच शानदार तरीके से जीते हैं लेकिन पहला झटका उसे तब लगा जब कावेरी जल विवाद पर विरोध-प्रदर्शन की वजह से उसके बाकी सारे मैच दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिए गए. चेन्नई अभी इस सदमे से उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और झटका लग गया

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 12, 2018 13:05 IST
CSK- India TV Hindi
CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने हालंकि IPL 2018 में अभी तक अपने दोनों मैच शानदार तरीके से जीते हैं लेकिन पहला झटका उसे तब लगा जब कावेरी जल विवाद पर विरोध-प्रदर्शन की वजह से उसके बाकी सारे मैच दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिए गए. चेन्नई अभी इस सदमे से उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और झटका लग गया. चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ और IPL मे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना चोट की वजह से अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे. रैना को कोलकता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच में बैटिंग के दौरान पिंडली में चोट लगी थी. अब वह रविवार को पंजाब और फिर 20 अप्रेल को राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

चेन्नई को रैना की कमी बेहद खलेगी क्योंकि चोटिल केदार जाधव की वजह से पहले से ही मिडिल ऑर्डर कमज़ोर पड़ गया था. बहरहाल, रविवार का मैच फ़ाफ़ डू प्लेसिस खेल सकते हैं क्योंकि वह अंगुली की चोट से लगभग उबर चुके हैं. मुरली विजय को भी मुंबई के खिलाफ मैच के पहले अभ्यास के दैरान चोट लग गई थी. कोच माइकल हुसी ने कहा कि मुरली कोलकता के खिलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध थे लेकिन उन्हें टीम में नहीं लिया गया. रैना की चोट की वजह से मुरली से ओपन करवाया जा सकता है और रायडू को मिडिल ऑर्डर में भेजा जा सकता है. 

चेन्नई टीम में दिल्ली के ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और तमिलनाडु के जगदीशन हैं जो अनकैप हैं. जाधव की जगह ख़रीदे गए डेविड विली अभी आए नहीं हैं क्योंकि उनके वीज़े की प्रक्रिया पूरी नही हुई है. चेन्नई के मिशल सेंटनर भी चोट की वजह लीग में नहीं खेल पाएंगे.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement