कोलकाता: दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़कर सबको चौंकाने के बाद गौतम गंभीर ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. गंभीर ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हैं और वह फ़्रेंचाइज़ी दिल्ली डेयरडेविल्स से एक भी पैसा नहीं लेंगे. बता दें कि उन्हें दिल्ली से दो करोड़ 80 लाख रूपये का वेतन मिलना था जो वह अब नहीं लेंगे.
ग़ौरतलब है कि ये पहला मौक़ा है जब आईपीएल टीम के किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण इस्तीफ़ा दिया है और अपना वेतन भी नहीं लेने का फैसला किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. इनमें कप्तान गंभीर केवल 85 रन बना पाये जिसमें सिर्फ़ एक अर्धशतक शामिल है. इसके बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘गौतम ने फैसला किया है कि वह इस सत्र में फ्रेंचाइजी से कोई वेतन नहीं लेंगे. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी मैचों में खेलने के लिये पैसा नहीं लेगा. गौतम ऐसा व्यक्ति है जिसके लिये सम्मान सर्वोपरि है. वह कोई पैसा नहीं लेना चाहता है कि यह उनका निजी फैसला है. यहां तक कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ही हटना चाहता था.’’
गंभीर एक खिलाड़ी के रूप में सत्र के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध रहेंगे और आईपीएल समाप्त होने के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे.