Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. वाटसन की पारी अविश्वसनीय थी: केन विलियमसन

वाटसन की पारी अविश्वसनीय थी: केन विलियमसन

शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में नाबाद 117 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया और हार के बाद विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आस्ट्रेलिया के इस आलराउंडर की ‘अविश्वसनीय’ पारी की जमकर तारीफ की।

Reported by: Bhasha
Published on: May 28, 2018 11:59 IST
Watson. Williamson- India TV Hindi
Watson. Williamson

मुंबई: शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में नाबाद 117 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया और हार के बाद विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आस्ट्रेलिया के इस आलराउंडर की ‘अविश्वसनीय’ पारी की जमकर तारीफ की। वाटसन ने सत्र के अपने दूसरे शतक के दौरान 11 चौके और आठ छक्के जड़े जिससे सुपरकिंग्स की टीम ने 179 रन के लक्ष्य को कल रात 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। 

विलियमसन ने हैदराबाद की आठ विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हां, मुझे ऐसा लगता है, यह बेहतरीन पारी थी। कोई भी जो फाइनल में 100 रन से अधिक की पारी खेलता है तो बेशक यह शानदार प्रयास है, टीम के लिए बेहतरीन योगदान और उसे रोकना बेहद मुश्किल था।’’ 

हैदराबाद के कप्तान ने कहा, ‘‘और मैच के बड़े हिस्से में हमारा प्रदर्शन अच्छा था लेकिन जैसे कि मैंने वाटसन की पारी का जिक्र किया, यह अविश्वसनीय प्रयास था।’’ 
विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम का बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था। उन्होंने पांच ओवर में 20 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद मुश्किल चरण से उबरने के लिए सीएसके को श्रेय दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर आधा मैच होने के बाद हमने सोचा कि हमने काफी प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया है। यह संभवत: वानखेड़े का सामान्य विकेट नहीं था। धीमी गेंद रुककर आ रही थी। इसलिए हमने सोचा था कि 180 रन काफी अच्छा लक्ष्य है और आपने हमारे शुरुआती ओवरों में देखा कि रन बनाना उतना आसान नहीं था।’’ 
विलियमसन ने कहा, ‘‘सीएसके जिस तरह खेला उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने अपना अनुभव दिखाया, मुश्किल समय से बाहर निकले और मैच हमारी पकड़ से दूर कर दिया। आपको अच्छे क्रिकेट की सराहना करनी होगी और यह सीएसके और उनकी बल्लेबाजी है। वे बेहतरीन थे और उन्होंने हमें मौके नहीं दिए।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement