राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया।
पंजाब ने राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 147 रन ही बना सके।
पंजाब के लिए लोकश राहुल ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली। यह उनका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने अपनी पारी में 70 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों के जिंदा रखा है।
राहुल के अलावा सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके जिन्होंने 11 रन बनाए।
इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्का लगाया।
उनके अलावा संजू सैमसन ही कुछ बेहतर कर सके। उन्होंने 22 रनों की पारी खेली।
पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को दो और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता मिली।
-
- राजस्थान ने पंजाब को 15 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी
22:56 IST- किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
22:47 IST- किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, मनोज तिवारी आउट
22:42 IST- ईश सोढ़ी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं...3 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए हैं और 1 विकेट उन्हें मिल चुका है
22:35 IST- पंजाब की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच चुकी है और टीम पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है
22:29 IST- पंजाब की टीम का रनरेट लगातार गिर रहा है और टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा है
22:08 IST- किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, नायर आउट....पंजाब के लगातार विकेट गिर रहे हैं
22:03 IST- किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, अश्विन आउट... के गौतम शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं
22:02 IST- गेल के आउट होने के बाद आर अश्विन खुद बल्लेबाजी के लिए आए हैं
22:00 IST- किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, गेल आउट
21:59 IST- राहुल और गेल पंजाब को तेज शुरुआत देने की कोशिश में हैं
21:55 IST- पंजाब की तरफ से गेल, राहुल पारी का आगाज करते हुए...पहले ओवर में 4 रन आए
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 159 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाएष राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली। बटलर के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। बटलर के बाद सैमसन ने 22, स्टोक्स ने 14 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से एंड्र्यू टाय ने 4, मुजीब उर रहमान ने 2, मार्कस स्टोयनिस ने 1 खिलाड़ी को आउट किया।
21:37 IST राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को दिया 159 का लक्ष्य
21:34 IST राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट गिरा, आर्चर आउट
21:31 IST राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा, स्टोक्स आउट
21:31 IST आखिरी ओवर में राजस्थान को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे
21:23 IST राजस्थान रॉयल्स का 5वां विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी आउट
21:16 IST स्टुअर्ट बिन्नी ने टाय की गेंद जड़ा जबरदस्त छक्का
21:15 IST राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, जोस बटलर आउट, स्टेप आउट कर गए थे मुजीब की गेंद पर के एल राहुल ने स्टंपिंग कर दी
21:10 IST जोस बटलर का कैच छूटा अश्विन की गेंद पर
21:00 IST 13वां ओवर डाल रहे हैं कप्तान अश्विन... पहली गेंद पर संजू सैमसन ने जड़ा छक्का... 13 रन आए ओवर से
20:51 IST- अक्षर की तीसरी गेंद को बटलर ने लॉन्ग ऑफ पर खेला था...फील्डर ने खराब फील्डिंग की और बटलर को तोहफे के रूप में चौका मिल गया
20:48 IST- इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2018 में लगातार 3 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है:
क्रिस गेल
केन विलियमसन
श्रेयस अय्यर
जोस बटलर
20:45 IST- अक्षर पटेल ने बेहद किफायती ओवर फेंका और सिर्फ 1 रन दिया
20:41 IST- जोस बटलर ने 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया
20:30 IST- राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, गौतम आउट
20:30 IST- बटलर ने टाय की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा...बटलर बेहद तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं
20:26 IST- के गौतम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं और उन्होंने अपनी दूसरी और मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद को 6 रनों के लिए बेजकर स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया
20:23 IST- बटलर ने मोहित शर्मा की दूसरी गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
20:19 IST- राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, टाय की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे रहाणे.. गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया अक्षदीपनाथ ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
20:14 IST- पांचवीं हेंद पर रहाणे ने थर्ड मैन के क्षेत्र में शानदार शॉट खेला और अपना पहला चौका जड़ा
20:10 IST- मोहित शर्मा पारी का तीसरा ओवर फेंकते हुए...पहली ही गेंद पर बटलर ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया
20:08 IST- पांचवीं गेंद पर एक और करारा और शानदार शॉट...इस बार गेंद स्वीपर कवर के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई
20:07 IST- बटलर ने अक्षर की चौथी गेंद को स्वीपर कवर के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
20:06 IST- अक्षर पटेल पारी का दूसरा ओवर कराते हुए
20:05 IST- राजस्थान के बल्लेबाजों ने पहले ओवर में 11 रन जुटाए
20:03 IST- चौथी गेंद पर बटलर का एक और खूबसूर स्ट्रोक, गेंद अंपायर के बिल्कुल बगल से फिर से 4 रनों के लिए चली गई
20:02 IST- तीसरी गेंद को बटलर ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
20:00 IST- राजस्थान की तरफ से रहाणे और जोस बटलर ओपनिंग कर रहे हैं.... पंजाब की तरफ से स्टोयनिस कर रहे हैं
19:57 IST- राजस्थान का इरादा पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने का होगा
19:54 IST- थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है.. दोनों टीमों का इरादा सिर्फ जीत का होगा
19:52 IST- राजस्थान को बेन स्टोक्स से ढेरों उम्मीदें होंगी
19:51 IST- पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, राजस्थान की टीम दबाव में है
19:32 IST- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
19:07 IST- मैच में बारिश, आंधी और तूफान का खतरा बना हुआ है...मौसम विभाग ने भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है
19:04 IST- पंजाब ने अब तक 9 मैचों में 6 जीते हैं और सिर्फ 3 में उसे हार मिली है
19:04 IST- पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है
19:04 IST- राजस्थान की टीम 9 मैच में से सिर्फ 3 ही जीते हैं
19:03 IST- प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम सबसे नीचे है
19:02 IST- आज का मैच हारते ही राजस्थान रॉयल्स का सफर भी खत्म हो सकता है
19:01 IST- आज का मैच राजस्थान के लिए करो या मरो का है
अच्छी शुरुआत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रास्ते से भटकी राजस्थान रॉयल्स इस पड़ाव पर पहुंच गई है कि उसकी मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाला मुकाबला उसके लिए करो या मरो का मुकबला बन गया है। दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इन दोनों के बीच पहला मुकाबला रविवार को ही खेला गया था जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी। इसी हार के बाद राजस्थान को लीग के प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए आगे के सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान के हिस्से नौ मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं पंजाब नौ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है। एक और जीत पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। वहीं हार राजस्थान का लीग में सफर खत्म कर देगी। इस सीजन में शुरुआती कुछ मैचों के बाद न राजस्थान की गेंदबाजी चली है न बल्लेबाजी।