Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 CSK vs SRH Qualifier 1: हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई

IPL 2018 CSK vs SRH Qualifier 1: हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई

 फाफ डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 22, 2018 23:28 IST
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर फाफ डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली । उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए। चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे। 

हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। 

22:43 IST चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर कटाया फाइनल का टिकट

22:41 IST आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 6 रन चाहिए


22:33 IST 20 रन आए 18वें ओवर से 

22:31 IST चेन्नई को लगा 8वां झटका...हरभजन सिंह रन आउट
22:28 IST कार्लोस की गेंद छक्का लगातर डु प्लेसिस ने अपना अर्धशथक पूरा किया
22:22 IST 3 ओवर 43 रन चाहिए चेन्नई को जीत के लिए
22:17 IST राशिद खान ने 16वें ओवर में दिया सिर्फ 1 रन
22:12 IST चेन्नई को 7वां झटका, दीपक चाहर आउट... संदीप शर्मा की गेंद पर ब्रेथवेट ने बाउंड्री पर कैच किया

22:07 IST शाकिब अल हसन का 14वां ओवर महंगा साबित हुआ है...14 रन आए ओवर से... डु प्लेसिस ने ओवर में 1 चौका और 1 छक्का जड़ा 

22:00 IST चेन्नई को लगा छठा झटका, रविंद्र जडेजा आउट...संदीप शर्मा को मिली सफलता
21:48 IST चेन्नई को लगा 5वां झटका, ड्वेन ब्रावो आउट...राशिद खान को मिला विकेट... स्लिप में शिखर धवन ने पकड़ा

21:46 IST चेन्नई के 50 रन पूरे
21:40 IST बैकफुट पर आ गई है चेन्नई की टीम... 8 रन आए 9वें ओवर में
21:39 IST ड्वेन ब्रावो आए हैं 
21:33 IST राशिद खान डाल रहे हैं  8वां ओवर... बड़ी सफलता 8वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने धोनी को बोल्ड कर दिया
21:32 IST 7 ओवर बाद 37/3 चेन्नई
21:26 IST एम एस धोनी और फॉफ डु प्लेसिस क्रीज पर डटे हुए हैं
21:22 IST चौथे ओवर में सिर्फ 1 रन दिया भुवनेश्वर कुमार ने

20:42 IST चेन्नई को फाइनल का टिकट कटाने के लिए बनाने होंगे 140 रन
20:36 IST
19वां ओवर डाल रहे हैं शार्दुल... 20 रन आए ओवर से... आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट रन आउट हुए

20:33 IST एनगीडी डाल रहे हैं ओवर 19वां ओवर...4 रन दिए...19 ओवर बाद हैदराबाद 119
20:26 IST 18वें की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़ा ब्रेथवेट ने... अगली गेंद पर फिर सिक्स...17 रन आए रन ओवर से
20:17 IST भुवनेश्वर कुमार आए हैं... सिर्फ 4 रन दिए एनगीडी ने 16वें ओवर में
20:13 IST हैदराबाद को लगा छठा झटका, यूसुफ पठान आउट... ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर जबरदस्त कैच लपका

20:05 IST 13वें ओवर में शार्दुल ने 6 रन दिए
20:02 IST कार्लोस ब्रेथवेट आए हैं
20:01 IST हैदराबाद को लगा 5वां झटका, मनीष पांडे आउट
19:54 IST दीपक चाहर डाल रहे हैं 11वां ओवर... चाहर दो वाइड दे चुके हैं इस ओवर में... सिर्फ 3 रन दिए उन्होंने
19:51 IST जडेजा ने 10वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए

19:41 IST रविंद्र जडेजा डाल रहे हैं 8वां ओवर... उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए
19:37 IST शाबिक अल हसन आउट... ब्रावो ने दिलाई बड़ी सफलता...धोनी के हाथों कैच करवाया स्लो डिलीवरी पर... 12 रन बनाए शाबिक ने 10 गेंदो में
19:35 IST ड्वेन ब्रावो आए हैं छठा लेकर
19:34 IST 5 ओवर बाद 47/3 हैदराबाद
​19:31 IST
शाबिक अल हसन आए हैं
19:29 IST दीपक अपना तीसरा ओवर डाल रहे हैं... पहले दो ओवर में 22 रन दे चुके हैं
19:25 IST हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, केन विलियमसन आउट... शार्दुल ठाकुर ने लिया विकेट...15 गेंदों पर 24 रन बनाए विलियमसन ने
19:24 IST
मनीष पांडे आए हैं
19:22 IST ओवर की पहली 4 गेंदों में 6 रन देने के बाद 5वीं गेंद पर लुंगी ने श्रीवत्स को चलता किया... कॉट एंड बोल्ड हुए...12 रन बनाए उन्होंने 9 गेंदों में
19:19 IST लुंगी के चौथा ओवर लेकर आए हैं... 
19:16 IST 10 रन आए तीसरे ओवर से
19:14 IST अभी तक लय नहीं पकड़ी चाहर ने... छोटी गेंद डाली और चौका पड़ा... विलियमसन छोड़ते नहीं हैं छोटी गेंद
19:12 IST दीपक के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सिंगल मिला... दूसरी गेंद पर भी 1 रन आया
19:10 IST अगली दो गेंदे डॉट डाली लुंगी ने... चौथी गेंद पर फिर 1 रन... आखिरी गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा...और चौका मिला श्रीवत्स को
19:07 IST लुंगी नगीड़ी डाल रहे हैं दूसरे ओवर... पहली गेंद पर 1 रन दिया
19:06 IST लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा चौका जड़ा विलियम्सन ने... खराब गेंद दीपक की...लाइन को थोड़ा सटीक रखना होगा
19:04 IST केन विलियम्सन आए हैं नए बल्लेबाज... तीसरी गेंद पर विलियम्सन ने चौका जड़ा
19:02 IST  हैदराबाद को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट... दीपक चाहर के पहले ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए... जबरदस्त शुरुआत चेन्नई की 
18:56 IST शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी क्रीज पर... पहला ओवर डाल रहे दीपक चाहर​

आईपीएल 2018 का पहला क्वालीफायर मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया। दीपक चाहर ने मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहला विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन और श्रीवत्स गोस्वामी ने स्कोर को आगे बढ़ाया ही था कि विलियमसन और गोस्वामी भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। रही सही कसर शाकिब के विकेट ने पूरी कर दी। हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि टीम ने पहले 7 ओवरों में ही सिर्फ 50 रन पर ही 4 विकेट को दिए।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर। 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

  • 18:36 IST चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। सैम बिलिंग्स के स्थान पर शेन वाटसन की टीम में वापसी हुई है। हैदरबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 
  • 18:34 IST चेन्नई की कोशिश सातवीं बार फाइनल में प्रवेश करने की है जबकि हैदराबाद की टीम दूसरी बार फाइनल में जाने की फिराक में है।
  • 18:33 IST ​इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीधे रविवार को होने वाले फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी।
  • 18:32 IST  चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में जो टीम विजेता रहेगी वह आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करेगी। दोनों ही टीमों का आईपीएल 2018 में बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है 

  • अगर चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीसरी बार भी जीत दर्ज करनी है तो टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने पड़ सकते हैं। फैफ डू प्लेसी और रविंद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है।
  • ओपनिंग: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में चेन्नई ने शेन वॉटसन को आराम दिया था और उनकी जगह डू प्लेसी ने ओपनिंग की थी। लेकिन इस मैच में वॉटसन की वापसी तय है और वो अंबाती रायडू के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वॉटसन और रायडू ने अब तक चेन्नई को लगभग हर मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और इस बड़े मैच में भी दोनों से टीम को ढेरों उम्मीदें होंगी।

IPL-2018 CSK vs SRH Qualifier 1 live From  Wankhede Stadium, Mumbai : आईपीएल 2018 का पहला प्‍लेऑफ मैच 22 मई मंगलवार को शाम 7 बजे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स(CSK) और सनराजर्स हैदराबाद (SRH ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2018 के प्‍लेऑफ मैच में अपना स्‍थान बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ केन विलियम्सन की शानदार कप्‍तानी में कमाल दिखाते हुए हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के प्‍लेऑफ में अपना स्‍थान बनाया है। इस तरह से कल मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में आईपीएल 2018 की टॉप की दो बेहतरीन टीमों के बीच पहला प्‍ले ऑफ मैच खेला जाएगा। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में जो टीम विजेता रहेगी वह आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करेगी। दोनों ही टीमों का आईपीएल 2018 में बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है,चाहे बड़ा क्रिकेट स्‍कोर बनाना रहा हो या उसका पीछा करना या फिर शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररणक्षण का मामला ही क्‍यों न हो,हर बात में दोनों का आईपीएल में खेल शानदार रहा है ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में कल  होने वाले पहले आईपीएल के पहले प्‍लेऑफ का मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा।दिलचस्प बात ये है कि प्लेऑफ़ में जो टीम नंबर दो पर रही है वो पांच बार चैंपियन बनी है जबकि नंबर वन टीम दो बार ख़िताब जीत सकी है।

IPL-2018 CSK vs SRH Qualifier 1 live  : धोनी की CSK विलियमसन SRH पर पड़ सकता है भारी
अब अगर बात करें चेन्नई और हैदराबाद की तो लीग स्टेज के प्रदर्शन के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी लगता है क्योंकि लीग के दौरान दोनों के बीच दो मैच हुए और दोनों ही मैच चेन्नई ने जीते थे. चेन्नई IPL के आठ सीज़न में खेली है और 2010 और 2011 में चैंपियन बनी जबकि 2008, 2012, 2013 और 2015 में उप-विजेता रही है. मैच फ़िक्सिंग के आरोप की वजह से वह 2016 और 2017 में IPL से निलंबित थी.

Qualifier 1​ : आइए नजर डालते हैं चेन्नई के अबतक के सफर पर : 

चेन्नई अपने 14 में से 9 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 64 रन से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की

आइए नजर डालते हैं हैदराबाद के अबतक के सफर पर

सनराइजर्स हैदराबाद अपने 14 में से 9 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रन से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई के टॉप-3 बल्लेबाज
अंबाती रायडू  14 मैच   586 रन
एम एस धोनी 14 मैच   446 रन
शेन वॉट्सन  13 मैच   438 रन

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैदराबाद के टॉप-3 बल्लेबाज
केन विलियम्सन 14 मैच   661 रन
शिखर धवन    13 मैच   437 रन
मनीष पांडे     14 मैच   276 रन

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैदराबाद के टॉप-3 गेंदबाज
सिद्धार्थ कौल       14 मैच   17 विकेट
राशिद खान        14 मैच     16 विकेट 
शाकिब अल हसन   14 मैच   13 विकेट

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चेन्नई के टॉप-3 गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर 11 मैच   14 विकेट
ड्वेन ब्रावो 14 मैच  11 विकेट
लुंगी नगीड़ी    5 मैच    9 विकेट

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कब खेला जाएगा ? 
(When will the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match be played?) 

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच 22 मई 2018 को शाम 7 बजे मैच खेला जाएगा
(The SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match will be played on May 22, 2018)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम  चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के  बीच मैच कहां पर खेला जाएगा ? 
(Where will the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match be played?)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में कल मंगलवार को खेला जाएगा। 
( The SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match will be played at the Wankhede Stadium, Mumbai)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मैच  को मैं लाइव कैसे देख सकता हूं ? 
(How do I watch the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match live?)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मैच  को स्‍टार नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा। 
(The SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match will be telecast live by the Star Network.)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मैच  किस समय पर शुरु होगा? 
(What time the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match start?)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स मैच  22 मई को शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। 
(The live telecast of the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match will begin at 7 pm IST)

आईपीएल 2018 का पहला प्‍लेऑफ मैच कब और कहां ऑन लाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग देख सकते हैं ?  
(Where can you follow the SunRisers Hyderabad vs Chennai Super Kings match online? ) 

आईपीएल 2918 का पहला प्‍लेऑफ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा। इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप  अपने मोबाइल पर ऑन लाइन हॉटस्‍टार  Hotstar App और starsports 1 पर देख सकते हैं। ऐसे लोग जिन्‍होंने Hotstar App की लाइव स्‍ट्रीमिंग की सुविधा नहीं ली हुई है वे जियो टीवी मोबाइल एप (Jio TV mobile app,) और एयरटेल मोबाइल एप (Airtel TV mobile app)  पर भी आईपीएल मैच स्‍कोर की लाइव स्‍ट्रीमिंग देख सकते हैं। आईपीएल का यह रोमांचक मुकाबला star sports और star sports hd चैनल पर भी देख सकते हैं। 

संभावित प्लेइंग XI :
चेन्नई सुपर किंग्‍स  (CSK) : अंबाती रायडू, शैन वॉटसन, डू प्लेसिस, सुरेश रैना, दीपक चाहर, धोनी (कप्तान), इमरान ताहिर, ड्वान ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) : केन विलियमसन, राशिद ख़ान, मनीष पांडे, शिखर धवन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमन साहा, यूसुफ पठान, संदीप शर्मा, कार्लोस ब्रेथवेट, शाकिब अल हसन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement