ये खिलाड़ी आईपीएल का शेर नहीं बब्बर शेर है। इस खिलाड़ी के बल्ले से अब तक 160 आसमानी छक्के निकले हो। ये अब तक 384 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया है। महायुद्ध का सबसे बड़ा महायोद्धा अगर कोई है, तो वो है विराट कोहली। आरसीबी ने एक बार फिर विराट को रिटेन करते हुए सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपये में खरीदा है। जो कि आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली है।
इसकी वजह विराट के आईपीएल में ये आंकड़े हैं। विराट शतक बनाने के मामले में IPL में दूसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर है। IPL में अब तक विराट 4418 रन बना चुका है। पिछले 10 सीज़न में अपनी टीम के लिए 30 अर्धशतक लगा चुके विराट के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि दक्षिण अफ्रीका में बैक पेन से अब वो पूरी तरह ऊभर चुके हैं और एक बार फिर ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने के वो पूरी तरह तैयार हैं।
पिछले सीज़न में विराट चोट की वजह से आईपीएल के पूरे मैच नहीं खेल सके थे। नतीजा उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पिछले साल लीग मुकाबले के 14 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही आरसीबी जीत सकी। साल 2017 में विराट ने 10 मैच खेले। जहां 122 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं लेकिन पूरी तरह फिट विराट दुश्मन पर कैसे तबाही मचाते हैं। अगर ये देखना हो तो साल 2016 में विराट की इस झलक तो देखिए विराट ने ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते हुए इस साल 4 शतक ठोक डाले थे जो आईपीएल इतिहास का अपने आप में रिकॉर्ड है।
साल 2016 में विराट ने 16 मैच खेले। जहां उन्होंने 152.03 की औसत से 973 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। फैन्स एक बार फिर विराट से ऐसी ही पारी का इंतजार कर रहे है।