Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. मैच से बाहर बैठे हैं सुरेश रैना और उनके रिकॉर्ड तोड़ रहा है ये धुरंधर बल्लेबाज

मैच से बाहर बैठे हैं सुरेश रैना और उनके रिकॉर्ड तोड़ रहा है ये धुरंधर बल्लेबाज

सुरेश रैना चोट के कारण लीग के 11वें सीजन के अगले दो मैचों से बाहर हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 18, 2018 19:11 IST
सुरेश रैना- India TV Hindi
सुरेश रैना

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली चेन्नई सुपर किग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने मंगलवार को यहां लीग के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस पारी के बावजूद बेंगलोर को मुंबई के हाथों 46 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

विराट के अब 153 मैचों में 4619 रन हो गए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। वहीं रैना के 163 मैचों में 4558 रन हैं और वह विराट से 61 रन पीछे हैं। रैना चोट के कारण लीग के 11वें संस्करण के अगले दो मैचों से बाहर हैं। रैना के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (163 मैचों में 4345), गौतम गंभीर (152 मैचों में 4210), डेविड मिलर (114 मैचों में 4014) और रोबिन उथप्पा (153 मैचों में 3815) हैं। 

आईपीएल में इस शानदार उपलब्धि के बावजूद विराट की टीम लीग में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम तीन बार उपविजेता रही है जबकि पिछले साल वह मात्र तीन मैच ही जीत पाई थी और तालिका में सबसे नीचे रही थी। 

बेंगलोर की टीम ने विराट को इस साल 17 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि में रिटेन किया था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे युवराज सिह सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement