Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी इस वजह से निराश हैं विराट कोहली

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी इस वजह से निराश हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 18, 2018 21:20 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

मुंबई: विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि यह मायने नहीं रखता है क्योंकि उनका यह प्रयास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की जीत सुनिश्चित नहीं कर सका। 

कोहली ने 62 गेंद में यह पारी खेली लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सकी। बेंगलूर की टीम ने मुंबई इंडियंस के छह विकेट पर 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाये। यह चार मैचों में उनकी तीसरी हार थी। 

कोहली ने इस तरह 153 मैचों में कुल 4619 रन बना लिये हैं, जिससे उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 4558 रन बनाये हैं। कोहली ने कहा, ‘‘मुझे इस समय यह आरेंज कैप पहनते हुए अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि इस समय यह मायने नहीं रखता।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके। हम जानते थे कि इसमें कुछ ओस होगी, हमें आपके 40-45 रन की जरूरत नहीं थी बल्कि 80-85 रन की दरकार थी। अंत में यह सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करने के लिये था कि रन-गति सही रहे, लेकिन श्रेय मुंबई इंडियंस की टीम को जाता है, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की।’’ 

लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय‘पर्पल कैप’हासिल कर काफी उत्साहित थे, उन्होंने कहा,‘‘दो विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने अच्छा संयम दिखाया जैसा की अच्छी टीम करती हैं। हमने काफी प्रयास किया लेकिन हम मध्य के ओवरों में विकेट नहीं चटका सके। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोबारा पर्पल कैप मिलने से उत्साहित हूं। (सुनील) नारायण और (क्रिस) वोक्स जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से सचमुच अच्छा महसूस होता है। हां, उसने (क्रुणाल पंड्या की ओर इशारा करते हुए) मैच और नेट दोनों में मेरी काफी मदद की। यह सचमुच काफी अच्छा रहा। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement