Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. धोनी, रायडू से धुनाई के बाद कोहली ने अपने बॉलर्स को बताया अपराधी

धोनी, रायडू से धुनाई के बाद कोहली ने अपने बॉलर्स को बताया अपराधी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के सदमे से उबरने में काफी वक्त लगेगा. 205 रन बनाने के बावजूद हारने से कोहली न सिर्फ़ हक्का बक्का रह गए बल्कि उन्होंने सारा ग़ुस्सा अपने गेंदबाज़ों पर उतार दिया. 

Edited by: Bhasha
Published : April 26, 2018 17:40 IST
kohli
kohli

बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के सदमे से उबरने में काफी वक्त लगेगा. 205 रन बनाने के बावजूद हारने से कोहली न सिर्फ़ हक्का बक्का रह गए बल्कि उन्होंने सारा ग़ुस्सा अपने गेंदबाज़ों पर उतार दिया. उन्होंने डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘अपराध’ की संज्ञा दी जिनके लचर खेल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 205 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रन पर चार विकेट गंवा बैठी थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेलकर यह लक्ष्य अंतिम ओवर में दो गेंद रहते हासिल कर लिया. धोनी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जमाये जिसमें एक विजयी छक्का भी शामिल है जबकि रायुडू ने आठ छक्के लगाये.

 
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह स्वीकार्य नहीं है. 74 रन पर हमने चार विकेट झटक लिये थे और महज़ एक विकेट गंवाकर इतने सारे रन लुटाना आपराधिक है. यह ऐसी चीज है जिसमें हमें आगे बढ़ने से पहले सुधार की ज़रूरत है क्योंकि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. अगर हम 200 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो समस्या कहीं और ही है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने खिलाड़ियों का साथ देना होगा और उनमें आत्मविश्वास भरना होगा कि उन्हें रणनीति का कार्यान्वयन करने में स्पष्ट होना होगा. यह पिच काफी अच्छी थी, इस पर स्पिन ने अहम भूमिका अदा की. दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 200 रन का स्कोर बनाया।’’ 

कोहली पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को देखने के लिये अच्छा मैच मिला लेकिन टीम के तौर पर हम काफी निराश हैं कि हम अपने हक में नतीजा नहीं हासिल कर पाये.’’ कोहली ने रायुडू और धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘रायुडू 15 साल से साथ है, वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसने भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है. पता नहीं कभी भी आपको मौका मिल सकता है. मुझे उसके लिये खुशी है.’’ 

धोनी को मैन आफ द मैच चुना गया. कोहली ने कहा, ‘‘धोनी सचमुच अच्छी फार्म में है, वह इस आईपीएल में गेंद को सचमुच अच्छी तरह हिट कर रहा है लेकिन हमारे खिलाफ रन बनाना अच्छा नहीं है.’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement