आईपीएल के 11वें सीजन के अहम मुकाबले में आज दिल्ली के दो दबंग आमने-समाने होंगे। पिछले चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज होने वाले मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। लीग में इस बार दोनों टीमों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली के अब तक सिर्फ दो ही अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की बदौलत वह दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है।
वैसे ये मैच सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं हो रहा ये मुकाबला दो ऐसे कप्तानों के बीच हो रहा है जिनकी दुश्मनी 5 साल पुरानी है। जी हां साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई की यादें आज भी सभी की जहन में जिंदा हैं। आज फिर से उन्हीं दो टीमों का मैच है और कप्तान भी वहीं दो खिलाड़ी हैं, जो उस दिन आपस में भिड़ गए थे।
साल 2013 में जब कोलकाता के खिलाफ विराट आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे तभी गौतम गंभीर ने उन्हें कुछ कहा जिसके बाद विराट ने वापस मुड़कर उन्हें जवाब दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं मैं हो गई। दोनों के बीच बहसबाजी इथनी बढ़ गई कि साथी खिलाड़ियों और अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।
आपको बता दें दिल्ली और बेंगलोर अब तक 18 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 12 बार बेंगलोर ने और छह बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है।