Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. टीम से बाहर चल रहे हैदराबाद के इस खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले सिर्फ 3 ओवर में पलट देंगे पासा

टीम से बाहर चल रहे हैदराबाद के इस खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले सिर्फ 3 ओवर में पलट देंगे पासा

दोनों टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 25, 2018 16:42 IST
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

कोलकाता: चार लगातार हार के बाद आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में उतर रही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का मानना है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच का रुख बदलन के लिए उनकी टीम को दो-तीन अच्छे ओवरों की जरूरत होगी। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

साहा ने कहा, "हम अतीत को भूल चुके हैं। हमसे कहा गया है कि हम आखिरी मैच भूल जाएं और अगले मैच के लिए तैयार रहें। हम चार हारों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम जानते हैं कि दो-तीन अच्छे ओवर टी-20 में खेल को पलट सकते हैं।"

हैदराबाद इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन पिछले मैचों में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। साहा ने कहा कि कोलकाता का लगातार चार मैच जीतना उनकी टीम के लिए मायने नहीं रखता क्योंकि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार है। 

उन्होंने कहा, "हमने अच्छी शुरुआत की थी। हम इसलिए नहीं जीत सके कि हमने मैच अच्छे से खत्म नहीं किए। हम कल (शुक्रवार को) जीतने के लिए खेलेंगे।" ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता की स्पिन तिगड़ी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, लेकिन साहा ने कहा कि राशिद खान, शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाजों के रहते हैदराबाद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। 

उन्होंने कहा, "हम परिस्थितियों पर नहीं निर्भर कर रहे हैं। यह भी हो सकता है कि विकेट अलग व्यवहार करे। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं। हम उनकी गेंदबाजी के तरीकों को जानते हैं। अंतत: हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement