Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. आईपीएल 2018 में बदल जाएगा धोनी का बैटिंग ऑर्डर, टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे धोनी

आईपीएल 2018 में बदल जाएगा धोनी का बैटिंग ऑर्डर, टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करके बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 03, 2018 14:04 IST
एम एस धोनी
एम एस धोनी

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करके बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएंगे। 

धोनी के संभावित बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछने पर फ्लेमिंग ने कहा,‘‘धोनी ऊपरी क्रम में खेलेगा। यह मैच स्थिति पर भी निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर वह बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, केदार जाधव, अंबाती रायुडू। जडेजा, ब्रावो, हरभजन भी योजना में फिट बैठते हैं, कर्ण शर्मा, ये सभी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमारी टीम को देखें तो कई तरह के कौशल वाले खिलाड़ी हैं। काफी विकल्प उपलब्ध हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement