Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कोहली के बारे में कहा, काउंटी खेलने आ रहा है बब्बर शेर

इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कोहली के बारे में कहा, काउंटी खेलने आ रहा है बब्बर शेर

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट ना खेलकर इंग्लैंड में सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 16, 2018 20:59 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

नयी दिल्ली: इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली ने कहा कि सर्रे के ड्रेसिंग रूम की कुछ धारणाएं तब निश्चित तौर पर टूट जाएंगी जब ‘असली बब्बर शेर’ विराट कोहली उसकी टीम से जुड़ेगा। मोईन भारतीय कप्तान के अगले महीने काउंटी में खेलने के बहुचर्चित फैसले को लेकर बात कर रहे थे। सर्रे की टीम में स्थानीय खिलाड़ियों में बहुत ज्यादा बड़े नाम नहीं है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें तो उसकी टीम में दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल, टॉम कुर्रेन, डीन एल्गर तथा ऑस्ट्रेलिय के मिशेल मार्श और एरोन फिंच हैं। 

मोईन और उनके हमवतन क्रिस वोक्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं। उन्होंने ‘द गार्डियन’ से कहा,‘‘मैं सर्रे के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और लोग उनके बारे में जैसा सोचते हैं वे वैसे नहीं हैं लेकिन अगर उनके ड्रेसिंग रूम में कोई यह सोचता है कि वे शेर हैं तो उन्हें इस पर दोबारा विचार करना होगा क्योंकि अब बब्बर शेर आ रहा है।’’ 

मोईन और वोक्स ने इस धारणा को भी नकार दिया कि भारतीय कप्तान आक्रामक और खौफ पैदा करने वाला है। मोईन ने कहा,‘‘आप उसे मैदान पर देखते हो और लोग धारणा बना लेते हैं कि वह घमंडी है लेकिन वह उसके ठीक विपरीत है। वह बेहद विनम्र और अच्छा इंसान है। वह भारत में बहुत बड़ा नाम है लेकिन फिर भी वह मुझे फोन करके मेरे हालचाल पूछेगा और लंच के लिये भी पूछेगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘कई बार कोई खिलाड़ी टीम को अपने घर पर खाने के लिये आमंत्रित करेगा और वह आसानी से उसके लिये मना कर सकता है। लेकिन वह हमेशा खाने पर जाएगा। मैं यह कह सकता हूं जो भी उसके बारे में गलत सोच रखता है वह उसे नहीं जानता।’’ 

वोक्स ने मोईन की हां में हां मिलाते हुए कहा,‘‘आपकी विराट जैसे किसी खिलाड़ी के बारे में अपनी धारणा हो सकती है जो कि बेहद जुनूनी है, भावुक है, कड़ी क्रिकेट खेलता है। लेकिन मैदान के बाद वह बेहद शांतचित्त है और आप उससे किसी भी विषय पर बात कर सकते हो। वह जमीन से जुड़ा व्यक्ति है।’’

 
उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल में मेरे पहले वर्ष में मैंने पाया कि विदेशी खिलाड़ी होने के कारण भारत में हवाई अड्डों पर आप आकर्षण का केंद्र होते हो लेकिन जब वह टीम में हो जो कि नंबर एक है , बादशाह है तो फिर हम लगभग अप्रासंगिक हो जाते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement