Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: धवन के तूफान में उड़े रॉयल्स, टीम के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2018: धवन के तूफान में उड़े रॉयल्स, टीम के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : April 09, 2018 23:38 IST
शिखर धवन
शिखर धवन

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर ही सीमित कर दिया था। हैदराबाद ने आसान से लक्ष्य को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

इससे पहले, हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। 

इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे कृष्णाप्पा गौथम खाता भी नहीं खोल पाए। इसके ही गौथम आईपीएल में राजस्थान की ओर डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले नमन ओझा, अमित सिंह, अमित उनियाल, सुमित नरवाल, जैकब ओरम, अमित पोनीकर और नयन दोषी के नाम भी ये खराब रिकॉर्ड दर्ज है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement