Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. इस IPL टीम ने साबित किया डर के आगे जीत है, कप्तान बोले प्लेऑफ से बाहर होने का डर सबसे बड़ी ताकत

इस IPL टीम ने साबित किया डर के आगे जीत है, कप्तान बोले प्लेऑफ से बाहर होने का डर सबसे बड़ी ताकत

हार के झटकों से उबरते हुए इस आईपीएल ने जीते अपने लगातार 3 मुकाबले।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 18, 2018 19:10 IST
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर Vs...- India TV Hindi
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर Vs मुंबई इंडियंस

जीत की हैट्रिक लगाकर विराट की टीम पूरे धमक के साथ ना सिर्फ प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो चुकी है बल्कि वो दूसरी टीमों के लिए खौफ का दूसरा नाम भी बन चुकी है। कप्तानी हो या फिर टीम को लीड करने की बारी ..विराट हर मोर्चे पर सेनापति की तरह आगे आकर लड़े....सोचिए ..जिस टीम के फैन्स ने टीम से उम्मीदें छोड़ दी हो जिस टीम के खिलाड़ी लगातार हार से अंदर तक हिल गए हो। उस टीम को विराट ने पहले संभाला और अब वो प्ले-ऑफ की रेस पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने आईपीएल की नंबर 1 टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया। आरसीबी की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टैली में नंबर 5 पर पहुंच गई है। सनराइजर्स को हराने के बाद विराट के हौंसले सातवें आसमान पर है। उन्हें पता है कि एक और जीत उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचा सकती है। शायद यही वजह है कि मैच जीतने के बाद विराट विरोधी टीम पर जमकर बरसे।

विराट ने साफ कह दिया है कि अब जो उनसे टक्कराएगा हारकर वो आईपीएल से बाहर हो जाएगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विराट के एग्रेशन को नजदीक से जानते है और खुद धोनी भी विराट की कप्तानी के कायल हो चुके है। आरसीबी ने पहले मुंबई, फिर किंग्स इलेवन पंजाब और अब सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। अब विराट के निशाने पर राजस्थान रॉयल्स है। जिसके खिलाफ मिली जीत टीम को ना सिर्फ प्ले-ऑफ में पहुंचा सकती है बल्कि विरोधी टीमों में डर पैदा कर देगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement