Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. राशिद खान ने आखिरी गेंद तक लड़ने का जज्बा दिखाया: विलियमसन

राशिद खान ने आखिरी गेंद तक लड़ने का जज्बा दिखाया: विलियमसन

विलियमसन ने कोलकाता पर कल दूसरे क्वालीफायर में मिली जीत के बाद हैदराबाद के जुझारूपन और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 26, 2018 13:10 IST
राशिद खान- India TV Hindi
राशिद खान

कोलकाता: कप्तान केन विलियमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर कल दूसरे क्वालीफायर में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारूपन और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है। मैन आफ द मैच राशिद ने 10 गेंद में 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट लिये, दो कैच पकड़े और एक रन आउट किया। 

विलियमसन ने कहा,‘‘खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच का पासा किसी भी ओर पलट सकता था। अच्छा स्कोर बनाने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है। शुरूआत में हमारी पकड़ छूट रही थी लेकिन हमने जुझारूपन नहीं छोड़कर वापसी की।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अब हमारा फोकस फाइनल पर है। एक टीम के रूप में हम आखिरी गेंद तक लड़ते हैं और यह फिर दिखाया। राशिद इसका बेहतरीन उदाहरण है। क्या प्रतिभा है और क्या तेवर हैं। वह अलग ही लय में था। उसने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह प्रदर्शन सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सभी ने अपना योगदान दिया है।’’ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा,‘‘वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल खेलने के हकदार हैं। यह बेहतरीन मौका है और अब हमारा पूरा फोकस फाइनल पर है।’’ 

राशिद ने कहा कि वह बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन पर मेहनत कर रहे थे और उन्होंने खुद पर भरोसा रखा। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सभी विभागों में अपना शत प्रतिशत देना चाहता था। मेरा फोकस खुद पर भरोसा रखने पर था। मैंने अपना कैरियर बल्लेबाज के रूप में ही शुरू किया था और मुझे पता था कि मौका मिलने पर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं।’’ 

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा,‘‘यह हार पचाना मुश्किल है। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला और यहां हारना अच्छा नहीं लग रहा है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement