Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. रोहित को हराया...धोनी को डराया, IPL में हिट 'अफगान जलेबी'

रोहित को हराया...धोनी को डराया, IPL में हिट 'अफगान जलेबी'

बल्लेबाजों के खेल में अगर कोई गेंदबाज हीरो बने तो उसके सामने दुनिया झुकेगी ही। जिस खेल में चौकों-छक्कों की बारिश हो रही हो उस खेल में कोई गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगा दे तो उसे दुनिया सलाम करेगी ही।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 28, 2018 18:12 IST
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

बल्लेबाजों के खेल में अगर कोई गेंदबाज हीरो बने तो उसके सामने दुनिया झुकेगी ही। जिस खेल में चौकों-छक्कों की बारिश हो रही हो उस खेल में कोई गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगा दे तो उसे दुनिया सलाम करेगी ही।

हैदराबाद की टीम ने मौजूदा आईपीएल में सबसो हैरान कर दिया है। सनराइजर्स ने लगातार दो मैचों अपनी गेंदबाजों के बदौलत जीता। पहले मुंबई को 87 रन पर आउट कर मैच 31 रन से जीता। फिर पंजाब को 119 रन पर ऑल आउट कर मैच 13 रन से अपने नाम किया। 

एक समय किग्स इलेवन पंजाब की पकड़ मैच पूरी तरह बन चुकी थी। सनराइजर्स के 133 रन के जवाब में पंजाब की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। गेल और केएल राहुल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाना शुरु किया लेकिन जैसे ही कप्तान ने गेंद अफगानिस्तान के राशिद को थमाई। मैच का नक्शा ही बदल गया। राशिद ने केएल राहुल को बोल्ड किया फिर करुण नायर को विकेट के सामने पकड़ा और इसके बाद अश्विन को आउट कर सनराइजर्स की जीत पक्की कर दी।

राशिद ने मौजूदा आईपीएल में 7 मैच खेले है। जिसमें 7.17 की इकॉनोमी से 9 विकेट लिए है। इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में राशिद दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज भी है। राशिद अकेले अफगानी नहीं है। जो मौजूदा आईपीएल में चमके उनके अलावा 17 साल के मुजीब उर रहमान है। जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।

मुजीब ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 7 मैच खेले है। इन 7 मैचों में 6.51 की इकॉनोमी से उन्होंने 7 विकेट लिए। छोटे देशों से आए ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी चमक बिखेर रहे है साथ ही साथ अपनी टीम को प्वाइंट्स टैली में टॉप पर पहुंचा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement