इंदौर के होल्कर में आया राहुल नाम का तूफान। जिसमें उड़ गया रहाणे का राजस्थान। राहुल की इस पारी ने ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया बल्कि IPL की विरोधी टीमों का डराया भी।
किंग्स 11 पंजाब ने 6 विकेट से राजस्थान रॉयल्स को मात दी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 155.55 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ये आईपीएल इतिहास में राहुल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
राजस्थान के 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स 11 पंजाब की शुरुआत खराब रही। पहले क्रिस गेल और फिर मयंक अग्रवाल जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन एक छोर पर लोकेश राहुल खूंटा डालकर खड़े हो गए। आखिरी 24 गेंद में पंजाब को 43 रन की दरकार थी... राहुल उस समय 43 गेंद पर 48 रन बना चुके थे।
इसके बाद तो राहुल पूरी तरह विराट कोहली के रंग में नजर आए और एकदम से चौके - छक्कों की बरसात कर दी। राहुल के इस काउंटर अटैक का जवाब राजस्थान के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था।
राहुल ने आखिरी 11 गेंदों पर 327 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। इस सीजन में राहुल ने किंग्स 11 पंजाब को शानदार शुरुआत को कईं बार दिलाई, लेकिन ये पहला मौका है जब राहुल ने अपने विराट रूप के दम पर टीम को शानदार जीत दिलाई। जिसकी उम्मीद एक बड़े खिलाड़ी से हमेशा की जाती है।