Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. KKR को मैच हराने के बाद विनय कुमार को आया गुस्सा, बोले इतने सारे मैच तो जिताए

KKR को मैच हराने के बाद विनय कुमार को आया गुस्सा, बोले इतने सारे मैच तो जिताए

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के सबसे बड़े गुनाहगार विनय कुमार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 11, 2018 20:29 IST
विनय कुमार
विनय कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के सबसे बड़े गुनाहगार विनय कुमार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 17 रनों की दरकार थी और विनय कुमार ने 6 गेंदों में 17 रन पिटवा दिए। यहां तक कि रविंद्र जडेजा ने ओवर की आखिरी गेंद में जबरदस्त छक्का जड़ा।

अपनी खराब गेंदबाजी की वजह से विनय कुमार टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे। जब फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने अपने बचाव में इसका जवाब दिया। विनय कुमार ने लिखा, 'हेल्‍लो दोस्‍तों आराम करिए, यह एक मैच ही तो था। आप सब लोग कहां थे जब मैंने आरसीबी के खिलाफ 9 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन बचाए थे। कभी कभी चीजें गलत हो जाती हैं इसलिए चिल करिए...'

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की चुनौती रखी थी जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement