Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. दिल्ली के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ, छोड़ दिया सहवाग-गंभीर को पीछे

दिल्ली के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ, छोड़ दिया सहवाग-गंभीर को पीछे

पंत आइपीएल के 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 19, 2018 14:09 IST
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों पर 38 रन बनाए और अपनी टीम के लिए एक सीजन में 600 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। 

पंत आइपीएल के 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं। उनकी इन तमाम पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 10 मई को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली थी जो कि टी-20 प्रारूप में किसी भी भारतीय द्वारा गया सबसे तेज शतक है। 

20 साल के पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.82 के औसत से 1184 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 2008 में 14 मैचों में 41.07 के औसत से 534 रन बनाए थे। इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पहले संस्करण में दिल्ली चौथे स्थान पर रही थी। 

इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 2012 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 33.00 के औसत से कुल 495 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement