Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. लगभग 2 महीने दुनिया की कोई टीम नहीं खेलेगी अंतरराष्ट्रीय मैच! कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

लगभग 2 महीने दुनिया की कोई टीम नहीं खेलेगी अंतरराष्ट्रीय मैच! कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसा बहुत कम होता है जब कोई महीना बिना अंतरराष्ट्रीय मैच के गुजरता हो।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 18, 2018 14:53 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

वैसे तो सालभर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाते हैं। शायद ही कोई महीना हो जो बिना किसी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीतता हो। हालात ये हो जाते हैं कि खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा मैचों की शिकायत तक करने लग जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब लगभग 2 महीने तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा। हो गए ना हैरान! ये बिल्कुल सच है। इसके पीछे की वजह आईपीएल है। बीसीसीआई ने आईसीसी से इस बात पर सहमति ले ली थी कि आईपीएल के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेले जाएं ताकि दुनिया के सारे विश्वस्तरीय खिलाड़ी इस लीग में हर समय तक के लिए मौजूद रहें।

आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से हुई थी और ये 27 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान सिर्फ पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेली जाएगी। दोनों के बीच पहला टेस्ट 11 मई से शुरू होगा, तो वहीं दूसरा टेस्ट 24 मई से खेला जाएगा। ये किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि इस सीरीज का ज्यादा महत्व नहीं होगा क्योंकि आयरलैंड पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। आईपीएल के शुरू होने से पहले आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच थी जो कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के शुरू होने से ठीक पहले खत्म हो गई थी।

आईसीसी कैलेंडर पर नजर डालें तो इन दो महीनों में पाकिस्तान-आयरलैंड के अलावा एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच या सीरीज नहीं है। इस दौरान महिला क्रिकेट तो खेला जा रहा होगा लेकिन देशों के बीच सीरीज नहीं होगी। हालांकि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और ये सीरीज 24 मई से शुरू होगी। जब से सीरीज शुरू होगी तो आईपीएल अपने आखिरी दौर पर होगा और ऐसे में फैंस की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाएगी। साफ है कि बीसीसीआई ने अपनी लीग को और ज्यादा सुपरहिट बनाने के लिए ये कदम उठाया और पूरी दुनिया को इन महीनों में सिर्फ और सिर्फ आईपीएल का लुत्फ उठाने का मौका दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement