Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. MI vs KXIP, 50th Match, Cricket Score: मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ़ की उम्मीद ज़िंदा रखीं

MI vs KXIP, 50th Match, Cricket Score: मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ़ की उम्मीद ज़िंदा रखीं

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 17, 2018 13:50 IST
मुंबई इंडियंस और...
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब

Live Cricket Score

24:00- मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 60 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। पहली पारी खेलने उतरी मुंबई के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। अंकित राजपूत और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला। 

23:39 IST पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, बुमराह ने फिंच को आउट किया

23:21 IST के एल राहुल और फिंच टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ले जा रहे हैं, मुंबई के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं

23:14 IST के एल राहुल का अर्धशतक पूरा हो चुका है और वो टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

23:04 IST पंजाब की टीम अच्छा खेल रही है। राहुल और एरन फिंच टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

22:38 IST मिचेल मैक्लेनघन ने क्रिस गेल का विकेट लिया

22:28 IST पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, गेल और राहुल से टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार है

22:08 IST मुंबई ने पंजाब को 187 रनों का लक्ष्य दिया है

21:55 IST मुंबई को हार्दिक पंड्या से काफी उम्मीदें थीं लेकिन पंड्या सस्ते में आउट हो गए

21:49 IST अश्विन ने बेन कटिंग को अपना दूसरा शिकार बनाया और पंजाब को सातवीं सफलता दिलाई

21:46 IST कटिंग ने एक और किफायती ओवर फेंका और सिर्फ 3 रन दिए, आखिरी के 2 ओवरों में पंजाब ने मैच में वापसी की 

21:42 IST दो तूफानी बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग क्रीज पर मौजूद हैं, दोनों पर टीम के स्कोर को कम से कम 200 के करीब ले जाने की जिम्मेदारी होगी

21:40 IST अर्धशतक लगाते ही पोलार्ड अश्विन का शिकार बन गए और छठे विकेट के रूप में आउट हो गए

21:38 IST कायरन पोलार्ड ने वापसी करते ही 22 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका

21:36 IST आखिरी के 4 ओवरों में मुंबई ने 66 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 विकेट खोया है

21:34 IST मुंबई इंडियंस का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है और अभी भी 5 ओवर और 5 विकेट बचे हैं

21:33 IST पोलार्ड पर क्रुणाल के विकेट गिरने का कोई फर्क नहीं पड़ रहा और उन्होंने स्टोयनिस की गेंद पर चौका लगाया 

21:32 IST अब हार्दिक और पोलार्ड पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है

21:31 IST स्टोयनिस ने दूसरी गेंद पर बड़ी मछली क्रुणाल पंड्या को अपने जाल में फंसाया और अंकित राजपूत के हाथों कैच करा पवेलियन वापस भेजा। पंजाब को बड़ा विकेट मिलता हुआ। बड़े भाई के आउट होने के बाद छोटे भाई ने मोर्चा संभाला 

21:27 IST मुंबई के बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने आखिरी 3 ओवरों में 49 रन बटोरे

21:25 IST राजपूत की अगली गेंद पर पोलार्ड ने फिर से करारा प्रहार किया और गेंद ने एक बार फिर से सीमारेखा का सफर तय किया, लगातार 3 बाउंड्री

21:23 IST पोलार्ड अब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं, अंकित राजपूत के ओवर की दूसरी गेंद पर 76 मीटर का छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़ा

21:21 IST क्रुणाल की देखा-देखी पोलार्ड भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, अक्षर के ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का

21:17 IST अगर पोलार्ड और क्रुणाल टिके रहते हैं तो मुंबई अभी भी बड़ा स्कोर बना सकती है

21:08 IST चौथी गेंद पर फिर से पंड्या ने अपने हाथ खोले और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया, मुंबई का स्कोर 100 के पार

21:15 IST अगली गेंद पर क्रुणाल पंड्या का एक और झन्नाटेदार शॉट और गेंद फिर से 6 रनों के लिए चली गई। क्रुणाल ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोके

21:14 IST मार्कस स्टोयनिस के ओवर की दूसरी गेंद को क्रुणाल पंड्या ने लॉन्ग लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, हालांकि बाउंड्री पर अंकित राजपूत खड़े थे लेकिन गेंद उनके सिर के ठीक ऊपर से बाउंड्री के बाहर चली गई। 

21:13 IST मुंबई का रनरेट तो अच्छा चल रहा है लेकिन टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं और ये टीम के खिलाफ जाता है

21:08 IST लगभग 10 मिनट के इंतजार के बाद मैच दोबारा शुरू, पोलार्ड-क्रुणाल क्रीज पर उतर चुके हैं

20:52 IST फ्लडलाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोकना पड़ गया है, सारे खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए हैं और माना जा रहा है कि इसे ठीक करने में लंबा समय लग सकता है। हालांकि इस दौरान दर्शक अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर स्टेडियम को रौशन कर रहे हैं। मैच शुरू होने में कितना समय लगेगा ये अभी पता नहीं है।

20:57 IST स्टोयनिस के ओवर की पांचवीं गेंद को पोलार्ड ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, लंबे समय के बाद मुंबई के लिए चौका आता हुआ

20:52 IST अंकित राजपूत ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट लिया और उस ओवर में सिर्फ 1 रन ही दिया

20:49 IST मुंबई इंडियंस के लिए अब मुश्किलें बेहद बढ़ गई हैं, पंजाब मजबूत स्थिति में

20:47 IST मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट, अंकित राजपूत ने रोहित को युवराज के हाथों कैच कराया

20:42 IST रोहित शर्मा ने अब तक इस सीजन में कुछ भी कास नहीं किया है लेकिन आज उनके पास मौका है कि वो अपनी फॉर्म हासिल कर सकें

20:36 IST रोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर हैं, दोनों पर अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी है

20:35 IST टाय ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए, तीनों विकेट टाय ने लिए हैं

20:33 IST मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार आउट

20:33 IST एंड्र्यू टाय ने ईशान किशन को मार्कस स्टोयनिस के हाथों कैच कराया

20:32 IST मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन आउट

20:30 IST सूर्यकुमार 200 और ईशान किशन 181 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं

20:28 IST 4.4 ओवरों में मुंबई के 50 रन पूरे हो चुके हैं, सूर्यकुमार और ईशान किशन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

20:24 IST सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर हैं, दोनों को जिम्मेदारी से खेलना होगा

20:22 IST मुंबई का पहला विकेट गिरा, लुईस आउट

19:58 IST सूर्यकुमार यादव और एविन लुइस क्रीज पर... अंकित राजपूत डाल रहे हैं पहला ओवर... 7 रन दिए उन्होंने

  • 19:26- किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • 19:26- मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है, थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
  • 19:14- आज का मैच जीतने पर किंग्स इलेवन पंजाब के 14 पॉइंट हो जाएंगे
  • 19:13- मुंबई के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ 10 अंक हैं
  • 19:12- आज का मैच हारने पर मुंबई हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर

आईपीएल 2018 के 50वें मुकाबले में पिछली बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का इरादा इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का होगा। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी ये मुकाबला करो या मरो का ही है। मुंबई के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ 10 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। अगर टीम आज का मैच हार जाती है तो वो अपना आखिरी मैच जीतकर भी ज्यादा से ज्यादा 12 पॉइंट ही बना पाएगी। वहीं, आज का मैच जीतने पर किंग्स इलेवन पंजाब के 14 पॉइंट हो जाएंगे। इस लिहाज से टॉप में रहने वाली चारों टीमों के कम से कम पॉइंट 14 रहेंगे और इस तरह मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ खेलने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह जाएगा। इस लिहाज से मुंबई को ये मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement