महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव तो नहीं रहते लेकिन इन दिनों धोनी अपनी बेटी जीवी के साथ एक वीडियो शेयर करने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस वीडियो में धोनी बेटी जीवा से पंजाबी, भोजपूरी, बंगाली, कन्नड़ सहित दूसरे भाषाओं में हाई- हैलो करते नजर आ रहे हैं और बेटी उनका जवाब देते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही यह वीडियो धोनी ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया फिर क्या था देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गई और अभी तक इसके व्यू 56 हजार के पास पहुंच चुकी है।
धोनी ने जीवा से 6 भाषाओं में सवाल पूछे। जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। उन्होंने- तमिल, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी और उर्दू में सवाल किए। धोनी (MS Dhoni) 6 भाषाओं में 'तुम कैसी हो?' पूछ रहे थे। जीवा उसी भाषा में धोनी को जवाब दे रही थीं। धोनी आईपीएल में काफी बिजी हैं। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उनकी टीम पिछले साल चैम्पियन्स बनी थी। इस साल भी उन्होंने शानदार शुरुआत दी है। सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु पर एकतरफा जीत हासिल की। ये आईपीएल का इस साल का पहला मैच था। सीएसके ने जीत से शुरुआत की है। बेंगलुरु की टीम 17।1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गयी थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17।1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीता।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रायल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां मैच के बाद विकेट से निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने इस विकेट के ऐसे बर्ताव करने की उम्मीद नहीं थी जैसा इसने किया। यह बहुत ही धीमा था। हम सच में काफी हैरान थे कि यह विकेट कितना धीमा है। इससे मुझे आईपीएल जीतने के बाद 2011 में चैम्पियंस लीग के विकेट की याद आ गयी।'
भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा, 'विकेट देखने में खेलने से ज्यादा बेहतर लग रहा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह विकेट इस तरह का बर्ताव करेगा जैसा इसने किया। हमने सोचा 140-150 रन के करीब का स्कोर आदर्श होगा क्योंकि बाद में ओस का असर पड़ेगा। लीग की शुरूआत काफी नीरस रहीं। अगर आपको ऐसा विकेट मिलेगा तो ऐसा ही होगा।'