लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:
DD 187/5 (20.0 Ovs)SRH 188/1 (18.5 Ovs)
दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद औपचारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई। 188 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से शिखऱ धवन ने 50 गेंदों में नाबाद 90 और केन विलियमसन ने 53 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
- 23:26- पंत के शतक पर भारी पड़ी धवन-विलियमसन की पारी, हैदराबाद 9 विकेट से जीता
- 23:09- हैदराबाद की टीम जीत से कुछ ही कदम दूर है...दिल्ली के हाथ से मैच लगभग फिसल चुका है
- 23:00- विलियमसन का भी अर्धशतक पूरा....हैदराबाद मजबूत
- 22:45- धवन का अर्धशतक पूरा...विलियमसन भी अपने अर्धशतक के करीब हैं
- 22:32- धवन और विलियमसन के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और अब दोनों को आक्रामक होकर खेलना होगा
- 22:28- रन रेट बढ़ता जा रहा है और धवन, विलियमसन को तेजी से रन बनाने होंगे
- 22:16- शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं...बोल्ट की पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर छक्का लगाया
- 22:00- हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, हेल्स आउट
- 21:58- हेल्स और धवन पारी का आगाज कर रहे हैं
- 21:39- दिल्ली 187/5 (20). पंता नाबाद 128 (63)
- 21:36- छक्का....पंत का कहर जारी, इस बार एक हाथ से लगाया छक्का, फिर लगाया छक्का. 2 चौके और तीन छक्के
- 21:34- पंत ने भुवी की दो गेंद पर पहले दो चौके लगाए फिर छक्का लगाया
- 21:32- मैक्सवेल आउट...बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉंगऑन पर कैच हुए, 9 रन बनाए. दिल्ली 161/5
- 21:30- चौका....कौल की पुलटॉस बॉल पर मैक्सवेल ने सिर के ऊपर से जड़ा चौका
- 21:28- पंत का शतक, 56 गेंदों पर लगाई सेंचुरी, 13 चौके और 4 चौके लगाए हैं अभी तक
- 21:24- चौका...रिवर्स स्कूप से पंत ने लगाया चौका, भुवी का महंगा ओवर, 18 रन दिए
- 21:22- चौका..पंत ने फिर भुवी को बनाया निशाना, सेंचुरी से सिर्फ़ 8 रन दूर
- 21:20- पंत ने भुवी की वापसी का स्वागत छक्के के साथ किया
- 21:19- दिल्ली 17 ओवर के 133/4. पंत 80, मैक्सवेल 4
- 21:16- पंत अब चौकों छक्कों में बात कर रहे हैं, राशिद की पहली बॉल पर रिवर्स स्वीप कर चौका लगाया फिर दूसरी बॉल पर जड़ा छक्का
- 21:14- दिल्ली 16 ओवर के 120/4. पंत 69, मैक्सवेल 2
- 21:08- पंत ने कौल की पहली ही बॉल पर लॉंगऑन पर जड़ा छक्का
- 21:07- पंत ने शाकिब की पहली बॉल पर छक्का लगाया फिर चौती बॉल पर जमाया चौका
- 21:03- हर्षल पटेल रन आउट....एक बार फिर पंत ने की ग़लती, हर्षल ने 24 रन बनाए. दिल्ली 98/4
- 20:57- पंत श्रेयस को रन आउट करवाने के बाद अब इसकी भरपाई कर रहे हैं, फिर लगाया चौका
- 20:55- छक्का....हर्षल ने संदीप शर्मा को मिडविकेट के ऊपर लगाया छक्का
- 20:54- राशिद ख़ान का महंगा ओवर, 15 रन दिए. दिल्ली 12 ओवर के बाद 81/3
- 20:52- चौका...पंत ने राशिद की दो बॉल पर लगातार दो चौके लगाए
- 20:49- पंत ने भी खोले हाथ, लगाया चौका
- 20:47- छक्का....हर्षल ने मिडविकेट पर जड़ा छक्का
- 20:47- सिद्दार्थ कौल को फिर ओवर दिया गया. पहले ओवर में 15 रन दिए थे
- 20:45- दिल्ली 10 ओवर के बाद 52/3, रिषभ पंत 24, हर्षल पटेल 4
- 20:42- दिल्ली की परेशानी अब और बढ़ सकती है क्योंकि अब बॉलिंग पर आए हैं राशिद ख़ान
- 20:34- दिल्ली को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर रन आउट. पंत ने विकेट के पीछे खेला लेकिन श्रेयस के कॉल पर भागे ही नही, 3 रन बनाए. दिल्ली 43/3
- 20:30- दिल्ली 7 ओवर के बाद 43/2. पंत 19, श्रेयस 2
- 20:29- श्रेयस अय्यर ने सिद्धार्थ कौल पर तीन चौके लगाए. उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी गेंद को चार रन के लिए भेजा
- 20:18- जेसन आउट...शाकिब को मिली दूसरी सफलता, विकेटकीपर ने पकड़ा कैच, 11 रन बनाए, दिल्ली 21/2
- 20:16- पृथ्वी शॉ आउट...शाकिब की बॉल पर कवर्स पर धवन ने कैच पकड़ा, 9 रन बनाए
- 20:13- शाकिब अल हसन को लगाया बॉलिंग पर
- 20:11- चौका....जेसन ने भुवी के सिर के ऊपर से लगाया चौका
- 20:10- दिल्ली 2 ओवर के बाद 8 रन, शॉ 5, रॉय 6
- 20:05- भुवी का अच्छा ओवर, सिर्फ तीन रन दिए. दूसरे छोर से संदीप शर्मा कर रहे हैं गेंदबाज़ी
- 19:58- खिलाड़ी मैदान पर, पृथ्वी शॉ खेलेंगे पहली बॉल. उनके साथ हैं जेसन रॉय. बॉलिंग की ज़िम्मेदारी भुवनेश्वर पर
- 19:45- दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लियम प्लंकेट, हर्शल पटेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट
- 19:38- सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
- 19:37- दिल्ली की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. नदीम, रॉय और हर्षल को टीम में रखा गया है. दूसरी तरफ साहा को चोट लगी है इसलिए उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी हैदराबाद के लिए विकेटकीपिंग करेंगे.
- 19:28- दिल्ली के बल्लेबाज अय्यर, पंत और शंकर शानदार बैटिंग कर रहे हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल एकदम बेरंग हैं. अगर मैक्सवेल को टीम में रखा जाता है तो उनसे ओपन करवाना चाहिए.
नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 42वें मैच में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और डेहली डेयरडेविल्स दिल्ली के फ़ीरोज़शाह कोटला स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.
IPL-2018 में सबसे खराब प्रदर्शन से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। इसी उम्मीद के साथ दिल्ली की टीम आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। केन विलियमसन की टीम हैदराबाद ने अपने पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। उसके पास 16 अंक हैं, वहीं दिल्ली 10 में से केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में दिल्ली को प्लेऑफ में प्रवेश के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। हैदराबाद और दिल्ली का सामना आईपीएल में अब तक 11 बार हो चुका है और इसमें हैदराबाद ने सात मैच जीते हैं।