Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. RCB vs CSK, Vivo IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

RCB vs CSK, Vivo IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 05, 2018 19:25 IST
Dhoni, Kohli- India TV Hindi
Dhoni, Kohli

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में एम एस धोनी की टीम चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की। धोनी की टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। बैंगलोर की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने (32), एम एस धोनी ने (31), सुरेश रैना ने (25), ड्वेन ब्रावो ने (14) रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम फिर से प्वॉइंचट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई की ये 10 मैचों में 7वीं जीत है और टीम के 14 अंक हो गए हैं। 

  • 19:21- धोनी की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
  • 19:14- धोनी, ब्रावो टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं
  • 19:08- धोनी और ब्रावो टीम को संकट से निकालने का काम कर रहे हैं
  • 18:53- चेन्नई सुपर किंग्स को लगा चौथा झटका, ध्रुव शौरे को कॉलिन ग्रैंडहोम ने कैच आउट कराया
  • 18:47- चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तीसरा झटका, रायडू का विकेट गिरा...बैंगलोर की वापसी की कोशिश
  • 18:44- बैंगलोर को मैच में वापसी करने के लिए विकेट लेने होंगे...11 ओवर के बाद चेन्नई 78 पर 2 
  • 18:33- चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका, रैना को उमेश यादव ने साऊदी के हाथों कैच आउट कराया
  • 18:24- वॉटसन के आउट होने के बाद रैना-रायडू ने पारी को संभाला, चेन्नई 50 के पार
  • 18:03- चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका, वॉटसन आउट
  • 18:00- रायडू ने उमेश यादव के ओवर की दूसरी गेंद को 6 रनों के लिए भेजा
  • 17:55- चेन्नई की तरफ से वॉटसन, अंबाती रायडू पारी का आगाज करने उतरे
  • 17:36- बेंगलोर 127/9 (20), साउदी नाबाद 36
  • 17:36- सिराज रान आउट
  • 17:28- शार्दुल का 19वां ओवर महंगा साबित हुआ, 12 रन दिए
  • 17:26- चौका...नगीदी नही रोक पाए, साउदी ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 10 रन जोड़ दिए हैं
  • 17:25- छक्का..साउदी ने शार्दुल की छोटी बॉल को पुल करके लगाया छक्का 
  • 17:19- बेंगलोर 17 ओवर के बाद 99/8. साउदी 11, सिराज 0
  • 17:13- उमेश यादव रन आउट....बेंगलोर की हालत बहुत ख़राब
  • 17:05-ग्रैंडहोम आउट..विली को मिला पहला विकेट, बाहर की बॉल को लेग की तरफ केलने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गए. 8 रन बनाए. बेंगलोर 87/7
  • 17:03- हरभजन के 4 ओवर समाप्त. शानदार बॉलिंग की, 22 रन देकर 2 विकेट लिए
  • 17:01- एम अश्विन आउट..हरभजन सिंह की बॉल पर धोनी ने किया स्टंप. बेंगलोर 85/6 (13.1)
  • 16:57- जडेजा को मिली तीसरी सफलता, पार्थिव पटेल को किया अपनी बॉल पर कैच, 53 रन बनाए. बेंगलोर 84/5 (12.5) 
  • 16:54- कॉलिन ग्रैंडहोम का चौका. ग्रैंडहोम बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं
  • 16:52- पार्थिव पटेल की हाफ सेंचुरी. लेकिन उन्हें अंतिम ओवर तक टिकना होगा क्योंकि अब बेंगलोर की कोई ख़ास बैटिंग लाइन अप बची नही है
  • 16:50- मंदीप आउट.....जेडेजा को मिली दूसरी सफलता. मंदीप ने मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को स्वीप किया लेकिन डीप स्क्वैयर लेग पर पकड़े गए. 7 रन बनाए. बेंगलोर 73/4
  • 16:48- बेंगलोर 10 ओवर के बाद 68/3. पार्थिव 47, मंदीप 4
  • 16:45- पार्थिव पटेल ने हरभजन की गेंद पर फिर से चौका लगाया...पार्थिव अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं
  • 16:36- बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, डी विलियर्स को धोनी ने स्टंप किया
  • 16:34- पार्थिव की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी...हरभजन की पहली गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा 
  • 16:33- डी विलियर्स क्रीज पर आए हैं...धोनी को जल्द उन्हें आउट करना होगा
  • 16:30- बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, कोहली को रविंद्र जडेजा ने आउट किया
  • 16:28- पार्थिव ने चौकै लगाकर नगिदी का ओवर ख़त्म किया
  • 16:25- छक्का..नगिदी की स्लोअर बॉल को पार्थिव ने फ़ाइनलेग पर खेला और रन मिले 6
  • 16:24- बेंगलोर 5 ओवर के बाद 37/1. पार्थिव 21, कोहली 8
  • 16:21- चौका...कोहली ने शार्दुल के ऊपर से लगाया चौका...क़दमों का इस्तेमाल किया
  • 16:18- नगिदी का अच्छा ओवर, सिर्फ 3 रन दिए
  • 16:14- चौका....पार्थिव ने विली को आगे निकलकर लॉंगऑन के ऊपर जड़ा छक्का. बेंगलोर 3 ोवर के बाद 26/1
  • 16:10- कोहली आए हैं अब. इस बीच पार्थिव ने नगिदी की बॉल पर दो चौके लगाए
  • 16:08- मैक्कलम आउट...नगिदी को बाहर निकलकर मारने की कोशिश की लेकिन बॉल तक पुहंच नहीं सके, लॉंगऑफ पर पकड़े गए, 5 रन बनाए. बेंगलोर 9/1
  • 16:06- दूसरे छोर से नगिदी कर रहे हैं बॉलिंग
  • 16:05- चौका....विली की ऑफ स्टंप पर छोटी गेंद को मैक्कलम ने पहुंचाया सीमा रेखा के पार
  • 16:04- आरसीबी ने क्विंटन डि कॉक की जगह एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल किया है. डिविलियर्स वायरल होने की वजह से पिछले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं थे. मनन वोहरा की जगह पार्थिव पटेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह एम अश्विन को मौका दिया गया है.
  • 16:04- सीएसके ने भी तीन बदलवा किए हैं. फाफ डू प्‍लेसी की जगह डेविड विली पर कप्‍तान ने भरोसा जताया है. ध्रुव शौरी के लिए कर्ण को बाहर बैठाया गया है वहीं आसिफ की जगह शार्दुल को मौका दिया गया है.
  • 16:00- चेन्नई के लिए बॉलिंग की शुरुआत डेविड विली कर रहे हैं.
  • 15:58- क्विंटन की जगह पार्थिव पटेल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ुनके साथ हैं ब्रेंडन मैक्कलम. क्विंटन विवाह समारोह में भाग लेने के लिए साउथ अफ़्रीका गए हैं.

  • 15:40- चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्‍लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्‍तान/ विकेटकीपर), ध्रुव शौर्य, रविन्‍द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी एंगिडी, शार्दुल ठाकुर 
  • 15:39- रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर प्‍लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद सिराज, यजुवेंद्र चहल 

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 36वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संध के स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात देकर अंकतालिका में पहले स्थान से बेदखल कर दिया है. इस हार से आहत धोनी की यह टीम एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटते हुए पहले स्थान पर वापसी की कोशिश करेगी. चेन्नई ने इस सीजन में दमदार वापसी की है और खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले मैच में उसकी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों कमजोर रही. धोनी चाहेंगे की इस मैच में टीम पुराने मैच की गलतियां न करें और सुधार करते हुए जीत के रास्ते पर लौटे. बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. फाफ डु प्लेसिस और शेन वाटसन की जोड़ी ने टीम को हमेशा अच्छी शुरुआत दी है. सुरेश रैना से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी को है. वहीं निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो और धौनी अभी तक बेहद सफल रहे हैं.

बेंगलोर की बात की जाए तो टीम विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के दम पर खेल रही है. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था जो बेहद कम दिखता है. कोहली की आस यही है कि उनके गेंदबाज अपनी फॉर्म को जारी रखें. बल्लेबाजी में कोहली और डिविलिर्यस के अलावा कोई और बल्लेबाज खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर पूरा दारोमदार है. उमेश यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement