Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 MI VS RR: राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, बटलर ने खेली 94 रन की आतिशी पारी

IPL 2018 MI VS RR: राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, बटलर ने खेली 94 रन की आतिशी पारी

दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated : May 13, 2018 23:50 IST
रोहित शर्मा और...
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

जोस बटलर की 94 रनों की धुआंधार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के लिए बटलर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 53 गेंदों पर 94 रन बनाकर राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

राजस्थान की शुरुआत खराब रही और मेहमान टीम ने पहला विकेट 10 रनों के भीतर ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को चार के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। 

इसके बाद, बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मेजबान टीम के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू किया। बटलर ने मैदान के चारो ओर कलात्मक शॉट खेले, तो वहीं रहाणे ने एक छोर संभाले रखा। 

राजस्थान को दूसरा झटका रहाणे के रूप में लगा। उन्हें हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आउट किया। रहाणे ने 36 गेंदों पर चार चौके की मदद से 37 रन बनाए।

इसके बाद, युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर का साथ निभाया। दोनों बल्लेबाज मिलकर राजस्थान को जीत के करीब ले गए। हार्दिक पांड्या ने 26 के निजी स्कोर पर सैमसन को आउट लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके। सैमसन ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, उन्होंने कुल 14 गेंदे खेली। बेन स्टोक्स (0) नाबाद वापस लौटे। 

मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।

23:35 IST राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, बटलर की आतिशी पारी

23:31 IST सैमसन और बटलर के बीच 27 गेंदों में 61 रन की साझेदारी हो चुकी है

23:21 IST 24 गेंदों में 25 रन चाहिए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए

23:13 IST जसप्रीत बुमराह पर भी बटलर का अटैक जारी... चौकों -छक्कों की बारिश हो रही वानखेड़े में

23:12 IST पिछले ओवर में विकेट जरूर आया... लेकिन साथ ही आए 14 रन

23:08 IST संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज

23:06 IST राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट... हार्दिक पंड्या को मिली सफलता

22:59 IST जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार 5वां अर्धशतक जड़ा

22:43 IST अभीतक कुछ खास नहीं कर पाए अजिंक्य रहाणे आईपीएल में... आज मौका है अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेऑफ की रेस में बने रहें

22:31 IST रहाणे और बटलर ने पारी को संभाल लिया है और स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है

22:30 IST राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिर चुका है

21:49 IST मुंबई ने राजस्थान को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया

21:48 IST हार्दिक पंड्या का जबरदस्त कैच बेन स्टोक्स की गेंद पर संजू सैमसन ने लपका... पंड्या ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए

21:44 IST 19 रन आए 19वें ओवर से...जयदेव उनादकट का ओवर महंगा साबित हुआ

21:37 IST अच्छी शुरुआत के बाद पूरी तरह से लड़खड़ा गई मुंबई 

21:31 IST मुंबई को लगा 5वां झटका, क्रुणाल पंड्या आउट, 6 गेंदों में 3 रन बनाए

21:18 IST क्रुणाल पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज...अब पंड्या ब्रदर्स क्रीज पर

21:16 IST बेन स्टोक्स की गेंद पर ईशान किशन का कैच लपका संजू सैमसन ने...11 गेंदों में 12 रन बनाए

21:10 IST हार्दिक पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज

21:09 IST मुंबई को लगा तीसरा झटका, एविन लुइस आउट

21:02 IST 37 गेंदों पर एविन लुईस ने अपना अर्धशतक पूरा किया

21:00 IST ईशान किशन आए हैं नए बल्लेबाज

20:56 IST मुंबई को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट... क्रीज पर उतरते है बाउंसर को पुल किया रोहित ने और बाउंड्री के पास लपके गए

20:55 IST मुंबई को लगा पहला झटका, सूर्यकुमार यादव आउट

20:54 IST राजस्थान रॉयल्स को अभी भी पहले विकेट की तलाश

20:44 IST 8वें ओवर में लगातार दो गेंदों में लुईस ने दो छक्के जड़े

20:30 IST मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे

20:20 IST 4 ओवर बाद बिना किसी नुकसान के मुंबई ने बनाए 34 रन

20:11 IST जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच छोड़ दिया स्टुअर्ट बिन्नी ने

20:05 IST धवल कुलकर्णी डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 6 रन आए ओवर से

20:01 IST पहले ही ओवर में सूर्यकुमार ने गौतम की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़े

20:00 IST एविन लुइस और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर... पहला ओवर डाल रहे हैं कृष्षप्पा गौतम

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 47वें मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है। 

मुंबई ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने दो बदलाव किया है और श्रेयस गोपाल तथा धवल कुलकर्णी को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ज्यां पाल ड्युम्नी, इशान किशन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), डीआर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement