Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. KXIP vs KKR: पंजाब के काम नहीं आई राहुल की धमाकेदार पारी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 31 रन से जीता मुकाबला

KXIP vs KKR: पंजाब के काम नहीं आई राहुल की धमाकेदार पारी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 31 रन से जीता मुकाबला

IPL LIVE Cricket Score 2018 KXIP vs KKR: कोलकाता ने पिछली हार के बाद शानदार वापसी की

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 12, 2018 19:43 IST
Ashwin, Karthik
Ashwin, Karthik

लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:

KKR 245/6 (20.0 Ovs)

KXIP 214/8 (20 Ovs)

  • 19:43- पंजाब के काम नहीं आई राहुल की धमाकेदार पारी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 31 रन से जीता मुकाबला
  • 19:23- अश्विन ने नरेन के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़े
  • 19:14- किंग्स इलेवन पंजाब की जीत की आखिरी उम्मीद एरन फिंच भी आउट, पंजाब का छठा विकेट गिरा
  • 19:12- पंजाब का स्कोर 150 के आंकड़े को छू चुका है, अभी भी मंजिल काफी दूर है
  • 19:07- फिंच ने कुलदीप यादव के ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े
  • 19:06- पंजाब के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है, कोलकाता ने पकड़ा बना ली है
  • 19:02- किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल को आउट किया
  • 18:53- अब मुकाबले में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है
  • 18:49- किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 2 छक्के खाने के बाद आखिरी गेंद पर नरेन ने राहुल को बोल्ड किया
  • 18:47- नरेन के ओवर की पहली 3 गेंदों पर राहुल ने 2 छक्के लगाए
  • 18:44- एक तरफ राहुल रन बना रहे हैं तो दूसरी तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी है, रसेल ने नायर को आउट किया
  • 18:40- रसेल के ओवर की दूसरी गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजकर राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 18:37- राहुल ने सियरलेस की चौथी गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 18:33- रसेल के ओवर में 7 रन आए और 2 विकेट भी गिरे...पंजाब दबाव में
  • 18:31- किंग्स इलेवन पंजाब को लगातार दूसरी गेंद पर लगा दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल भी रसेल का शिकार बने
  • 18:29- किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, गेल को रसेल ने आउट किया
  • 18:12- कृष्णा के ओवर में भी सिर्फ 8 रन आए, पंजाब पर बढ़ते रन रेट का दबाव बढ़ सकता है
  • 18:24- गेल के खिलफ कॉट बिहाइंड की अपील पर कार्तिक ने रिव्यू लेने का फैसला किया...गेल सुरक्षित
  • 18:22- राहुल ने चौथी गेंद पर 1 रन लेकर पंजाब के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया
  • 18:21- प्रसिद कृष्णा के ओवर की पहली गेंद को राहुल ने 6 रनों के लिए भेजा
  • 18:19- रसेल ने पारी का चौथा ओवर काफी किफायती फेंका और सिर्फ 7 रन दिए, कोलकाता को ऐसी ही गेंदबाजी की जरूरत
  • 18:17- तीसरी गेंद पर कार्तिक ने गेल का मुश्किल कैच छोड़ा
  • 18:14- के एल राहुल और क्रिस गेल तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, कोलकाता को पहले विकेट की तलाश
  • 18:12- किंग्स इलेवन पंजाब की धमाकेदार शुरुआत
  • 18:10- कोलकाता को विकेट की सख्त दरकार है...या रनरेट को नीचे लाना होगा
  • 17:33- पंजाब के बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की
  • 17:33- राणा आउट...मोहित की वाइड बॉल पर हुए कैच आउट, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में टॉप एज लगा, 11 रन बनाए
  • 17:30- मोहित की बॉल पर राणा ने लगाया झन्नाटेदार चौका
  • 17:27- नीतीश राणा ने आते ही जड़ा छक्का
  • 17:25- रसल आउट....टाय की बॉल पर टॉप एज लगा और राहुल ने आसान सा कैच पकड़ लिया, 31 रन बनाए. कोलकता 205/4 (17)
  • 17:21- ब्रेक के बाद टाय की पहली बॉल पर कार्तिक ने फ़ाइन लेग पर लगाया छक्का
  • 17:19-मुजीब का महंगा ओवर, 21 रन दिए, 2 छक्के और 2 चौके
  • 17:16- चौका...अजीब शॉट पर कार्तिक को मिला चौका और फिर एक और छक्का जड़ दिया
  • 17:14- मुजीब वापस आ गए हैं, हाथ में चोट की वजह से बाहर गए थे. 16वां डाल रहे हैं और कार्तिक ने उनकी पहली ही बॉल पर मिड विकेट पर लगाया छक्का
  • 17:13- कोलकता 15 ओवर के बाद 169/3, रसल 22 (10), कार्तिक 19 (10)
  • 17:07- रसल का मोहित की बॉल पर गगनचुंबी छक्का
  • 17:02- कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं आंद्रे रसल का साथ देना
  • 17:00- उथप्पा आउट...टाय ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए. रॉबिन ने 24 रन बनाए. कोलकता 129/3
  • 16:57- सुनील नारायण आउट...टाय की बॉल पर विकेट कीपर राहुल ने पकड़ा कैच, 36 बॉल पर 75 रन बनाए. कोलकता 128/2 (11.3)
  • 16:55- टाय को लगाया बॉलिंग पर लेकिन नतीजा वही, सुनील ने लगाया चौका
  • 16:53- छक्का...सुनील ने फिर जड़ा सरण की बॉल पर छक्का, पांच बॉल पर 17 रन  आए
  • 16:51- सुनील ने सरण की लगाई धुनाई, पहले जड़ा छक्का और फिर लगाया चौका
  • 16:49- उथप्पा ने मचाई उथल-पथल, अश्विन की पहली बॉल पर चौका और तीसरी बॉल छक्का लगाया
  • 16:40- उथप्पा ने भी सुनील का अंदाज़ा अपनाया, अक्षर की पहली ही गेंद को पहुंचाया सीमा के पार
  • 16:39- अश्विन का महंगा ओवर, 11 रन दिए
  • 16:37- सुनील ने अश्विन की दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए, हाफ सेंचुरी से 1 रन दूर
  • 16:35- छक्का....अक्षर की ओवर पिच बॉल को सुनील ने सामने की तरफ उठाकर जड़ा छक्का
  • 16:33- अश्विन ने अब एक और स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया
  • 16:31- चौका..सुनील ने टाय की लेग स्टंप की बॉल को शॉर्ट स्क्वैयर लेग पर सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया
  • 16:31-लिन ने छोटी बॉल को पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल शरीर पर लगकर स्टंप पर चली गई
  • 16:30- रॉबिन उथप्पा हैं नये बल्लेबाज़
  • 16:28- लिन आउट....टाय ने किया बोल्ड, 27 रन बनाए, कोलकता 53/1
  • 16:26- कोलकता 5 ओवर के बाद 47/0, लिन 21 (15), सुनील 26 (15)
  • 16:25- छक्का...सुनील ने सरण की छोटी बॉल को हुक करने की कोशिश की लेकिन बॉल ने बैट का ऊपरी किनारा लिया और स्लिप के ऊपर से चौका चला गया. अंतिम बॉल पर भी सुनील ने लगाया चौका
  • 16:22- बरिन्‍दर सरण की पहली ही बॉल पर लिन ने जड़ा छक्का, बॉल स्टेडियम के बाहर
  • 16:19- सुनील ने पहले छोटी बॉल पर लगाया लॉंगऑन के ऊपर से छक्का और फिर मिड ऑन पर लगाया चौका
  • 16:19- मुजीब अपनी ही बॉल पर सुनील का कैच पकड़ सकते थे लेकिन शॉट बहुत तेज़ था. मुजीब के हाथ में चोट लगी है. अश्विन उनका ओवर ख़त्म कर रहे हैं
  • 16:15- कोलकता 3 ोवर के बाद 19/0. लिन 12, सुनील 7
  • 16:10- मुजीब का अच्छा ओवर, सिर्फ 6 रन दिए
  • 16:06- दूसरे छोर से मुजीब उर रहमान बॉलिंग कर रहे हैं
  • 16:05- पहले ओवर से 9 रन निकले. लिन ने दो चौके लगाए. लिन अपने 81% रन बाउंड्री से बनाते हैं
  • 16:01- चौका....गेंद ने लिन के बैट का भीतरी किनारा लिया और फ़ाइन लेग पर चार, अगली बॉल पर फिर वही शॉट
  • 15:59- खिलाड़ी मैदान पर, लिन खेलेंगे पहली बॉल, उनके साथ हैं सुनील नारायण. बॉलिंग कर रहे हैं मोहित शर्मा

  • 15:41- किंग्‍स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एरोन फिंच, करुण नायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्‍तान), एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, बरिन्‍दर सरण, मुजीब उर रहमान  
  • 15:40- कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारायन, रॉबिन उथप्‍पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्‍तान), आंद्रे रसेल, सीयरलेस, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्‍णा, कुलदीप यादव 

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 44वें मैच में आज किंग्स XI पंजाब और कोलकता नाइट राइडर्स, इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

कोलकाता को लीग की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में जीत की दरकार है तो वहीं पंजाब की कोशिश इस मैच को जीतकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल करने की होगी. दोनों टीमें इस मैच में हार के साथ आ रही हैं और अब जीत के रास्ते पर वापसी करने की जद्दोजहद करेंगी. कोलकाता को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने 102 रनों से करारी शिकस्त दी थी. पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

पंजाब की ताकत इस सीजन में उसकी क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही है. दोनों ने टीम को कई दफा तूफानी शुरुआत दी है. पिछले मैच में हालांकि पंजाब का हर बल्लेबाज विफल हो गया था. गेंदबाजी में अश्विन और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को काफी मजबूत किया है. तेज़ गेंदबाजी में एंड्रयू टाई और मोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है.

कोलकाता इस मैच में गलती करने का जोखिम नहीं उठा सकती. सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का बल्ला चलना कोलकाता के लिए बेहद जरूरी है. कप्तान दिनेश कार्तिक, लिन के साथ सुनील नरेन या रोबिन उथप्पा में किसे पारी की शुरुआत करने भेजते हैं, यह कुछ देर में पता चलेगा. 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement