Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से हराकर IPL 2018 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से हराकर IPL 2018 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

27 मई को आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : May 25, 2018 23:08 IST
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में हैदराबाद की भिड़ंत अब 27 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को 175 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कोलकाता 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी और मुकाबले को 13 रन से हार गई।

हैदराबाद की जीत के हीरो रहे राशिद कान। राशिद ने पहले बल्लेबाजी में 10 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की और 2 कैच, 1 रन आउट भी किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता एक समय मैच में बहुत अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन फिर राशिद की करिश्माई गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज बिखरते चले गए।

कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने 48, शुभमन गिल ने 30, सुनील नरेन ने 22 रनों की पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 174 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से रिद्धिमान साहा ने 35, शिखर धवन, राशिद खान ने 34-34 और शाकिब ने 28 रनों की पारी खेली।

22:52 IST सनराइजर्स हैदराबाद की जीत लगभग तय

22:50 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का सातवां विकेट गिरा, शिवम मावी आउट

22:47 IST कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत. हैदराबाद का पलड़ा बहुत भारी

22:42 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का छठा विकेट गिरा, सिद्धार्थ कौल आउट. हैदराबाद की मुट्ठी में मैच

22:28 IST खलील के ओवर की आखिरी गेंद को चावला ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा। ओवर से कुल 14 रन आए। कोलकाता को 24 गेंदों में 43 रनों की जरूरत

22:26 IST गिल ने खलील के ओवर की चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, कोलकाता को इसी तरह के शॉट की जरूरत

22:20 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का पांचवां विकेट गिरा, आंद्रे रसेल आउट। अब मुकाबला पूरी तरह से हैदराबाद के पाले में जा चुका है

22:09 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा, क्रिस लिन भी आउट। कोलकाता पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच चुकी है। हैदराबाद के हाथ में मैच

22:06 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक को शाकिब ने आउट किया, मुकाबले में अब हैदराबाद हावी हो चुका है और कोलकाता पिछड़ता जा रहा है

21:58 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, रॉबिन उथप्पा को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कया। कोलकाता को बड़ा झटका लगा। हैदराबाद वापसी करता हुआ

21:57 IST भुवनेश्वर कुमार के ओवर की आखिरी गेंद ने लिन के बल्ले का किनारा लिया और 2 खिलाड़ियों के बीच में से डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

21:49 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा रन आउट होकर पवेलियन लौटे

21:46 IST 8 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 81 पर 1, लिन और राणा अब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

21:28 IST सिद्धार्थ कौल के ओवर की पहली गेंद को लिन ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा

21:26 IST नीतीश राणा ने खलील अहमद की चौथी गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से 6 रन बटोरे

21:25 IST खलील अहमद के ओवर की तीसरी गेंद को नीतीश राणा ने थर्ड मैच के ऊपर से 6 रनों के लिए खेला, कोलकाता के 50 रन पूरे

21:19 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, सुनील नरेन को सिद्धार्थ कौल ने कार्लोस ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट कराया

21:16 IST भुवनेश्वर के ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 19 रन आए

21:15 IST चौथी गेंद को नरेन ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीमारेखा के बाहर भेज दिया

21:14 IST तीसरी गेंद पर फिर से करारा प्रहार और गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

21:13 IST नरेन ने भुवनेश्वर की दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए खेला

21:13 IST नरेन ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर की पहली ही गेंद को 4 रनों के लिए भेजा

21:12 IST लिन ने दूसरे ओवर फेंकने आए खलील अहमद की आखिरी गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा। 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 19 पर 0

21:07 IST कोलकाता की पारी का आगाज हो चुका है, नरेन-लिन पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पहला ओवर भुवनेश्वर ने डाला और उसमें 6 रन आए 

20:49 IST राशिद खान ने कमाल कर दिया... 10 गेंदों में 34 रन बनाए... उनकी बदौलत सनराइजर्स ने केकेआर को 175 रन का लक्ष्य दिया...

20:39 IST यूसुफ पठान 3 रन बनाकर कैच आउट हुए

20:36 IST सनराइजर्स को लगा छठा झटका, कार्लोस ब्रेथवेट आउट... नीतीश राणा के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुए

20:31 IST सनराइजर्स को लगा 5वां झटका, दीपक हुड्डा आउट...स्विच हिट करने के चक्कर में सुनील नारायण को कैच थमा बैठे...चावला की गेंद पर

20:22 IST सिर्फ 9 रन आए 16वें ओवर से

20:19 IST सनराइजर्स को लगा चौथा झटका, शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने रन आउट किया... 24 गेंदों में 28 रन बनाए उन्होंने

20:06 IST चावला डाल रहे हैं अपने स्पैल का तीसरा ओवर... सनराइजर्स के 100 रन पूरे

20:05 IST दीपक हुड्डा आए हैं नए बल्लेबाज

20:00 IST सनराइजर्स को लगा तीसरा झटका, ऋद्धिमान साहा आउट... 84 पर गिरा तीसरा विकेट... पीयूष की गेंद पर कार्तिक ने की स्टंपिंग

19:53 IST 10 रन आए 10वें ओवर से

19:52 IST कुलदीप की गेंद ऋद्धिमान साहा की गेंद डीआरएस लिया दिनेश कार्तिक ने LBW के लिए अपील की...लेकिन DRS बर्बाद हुआ...गेंद पहले बल्ले पर लगी थी

19:45 IST शाबिक अल हसन आए हैं नए बल्लेबाज

19:44 IST कुलदीप का ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट हो सकता है

19:41 IST कुलदीप यादव की गुगली पर चकमा खा गए केन विलियमसन... 3 रन बनाकर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे

19:39 IST केन विलियमसन आए हैं नए बल्लेबाज

19:37 IST कुलदीप यादव को आते ही पहली ही गेंद पर मिली सफलता... LBW हुए... शिखर की 34 रनों की पारी का अंत हुआ... 

19:31 IST सुनील नारायण ने छठे ओवर में सिर्फ 5 रन दिए

19:27 IST 5 ओवर बाद 40 रन बिना किसी नुकसान के

19:21 IST चौथे ओवर में रसल ने दिए 9 रन

19:15 IST दिनेश कार्तिक ने कैच छोड़ दिया... साहा का... मावी की गेंद पर

19:06 IST दूसरा ओवर डाल रहे है ंप्रसिद्ध कृष्णा... स्विंग मिल रही उनको... जिसकी वजह शिखर धवन को थोड़ी दिक्कत हो रही है...10 रन आए इस ओवर से

19:04 IST शिवम ने 4 रन दिए पहले ओवर में

18:58 IST ऋद्धिमान और शिखर धवन क्रीज पर और शिवम मावी डाल रहे हैं पहला ओवर... 9 आईपीएल मुकाबलों में 4 विकेट ले चुके हैं मावी

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

18:34 IST कोलकाता ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। जेवन सियरलेस के स्थान पर शिवम मावी को मौका दिया गया है। 

18:33 IST हैदराबाद ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे और संदीप शर्मा को बाहर किया गया जबकि रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा और खलील अहमद को टीम में जगह मिली है। 

18:32 IST कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जबकि हैदराबाद को क्वालीफायर में चेन्नई के हाथों मात खानी पड़ी थी और इसी वजह से उसे सीधे फाइनल का टिकट नहीं मिला। 

18:31 IST इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। 

18:30 IST इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

कोलकाता: आज IPL-2018 के दूसरे क्वालिफ़ायर में ईडन गार्ड्न्स में कोलकता नाइट राइडर्स और सोनराइज़र्स हैदराबाद आमने सामने होंगी. जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी.  हैदराबाद लीग स्टेज में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रही थी लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है. 

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं इनमें क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल हैं. मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसने 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद आंद्रे रसेल के 25 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement