Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. इस IPL कप्तान को नहीं हो रहा अपनी टीम की जीत पर भरोसा, जानिए क्यों

इस IPL कप्तान को नहीं हो रहा अपनी टीम की जीत पर भरोसा, जानिए क्यों

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 23, 2018 15:51 IST
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अब भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि उनकी टीम आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत गई। राजस्थान के लिए यह मैच अंत तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उसने बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और कृष्णप्पा गौथम की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। 

मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को स्टोक्स (40) और सैमसन (52) ने लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 125 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए और राजस्थान के लिए जीत मुश्किल हो गई। टीम को घर में हार की मार से गौतम (33) ने बचाया और उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इस रोमांचक मैच के बारे में रहाणे ने कहा, "मैं जो हुआ, उस पर अब भी भरोसा नहीं हो रहा है। गौतम और सैमसन की बल्लेबाजी शानदार थी। हालांकि, इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है। मुझे लगा था कि मुंबई 180 या 190 का स्कोर बनाएगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया।"

रहाणे ने कहा, "गौतम की पारी अविश्वसनीय थी। मुझे लगता है कि इस मैच में बल्लेबाजी के क्रम को हम आगे भी जारी रखेंगे। आर्चर शानदार रहे। मध्यम क्रम में उन्होंने जो गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी। वह हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं और आगे बढ़ने का रास्ता यही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement