Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराया, क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी टक्कर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराया, क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी टक्कर

फाइनल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी टक्कर।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 23, 2018 22:49 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को कोलकाता ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया। बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता की टीम ने स्पिन गेंदबाजों की दम पर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अब फाइनल में पहुंचने के लिए कोलकाता का सामना 25 तारीख को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जो भी टीम उस मैच को जीतेगी वो फाइनल में जगह बना लेगी। इसके अलावा राजस्थान की टीम हार के साथ ही आईपीएल 2018 से बाहर हो गई है। राजस्थान को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर महज 144 रन ही बना सकी।

कोलकाता की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल रहा और उन्होंने ही मैच को वापस कोलकाता की तरफ खींचा। एक समय मैच कोलकाता की पकड़ से निकलता दिख रहा था लेकिन स्पिन गेंदबाजों खासकर पीयूष चावला और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को हावी कर दिया। चावला ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 और यादव ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 50, अजिंक्य रहाणे ने 46 रनों की पारी खेली।

  • 22:27 IST KKR ने RR को 25 रनों से हराया, फाइनल के लिए SRH से होगी टक्कर
  • 22:27 IST रसेल के ओवर में महज 6 रन आए। अब राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 34 रन चाहिए
  • 22:22 IST कृष्णा ने पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 1 विकेट भी लिया
  • 22:22 IST राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी आउट
  • 22:15 IST चावला ने अर्धशतक लगा चुके सैमसन को सियरलेस के हाथों कैच आउट कराया
  • 22:15 IST राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट
  • 22:11 IST राजस्थान को 4 ओवरों में 51 रनों की जरूरत है, 8 विकेट हाथ में हैं। कोलकाता को सिर्फ विकेट लेकर ही जीत मिल सकती है
  • 22:07 IST 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 11 पर 2
  • 22:04 IST कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर रहाणे को कैच आउट किया, कोलकाता को वापसी के लिए 1-2 विकेट और लेने होंगे
  • 22:03 IST राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट
  • 22:00 IST नरेन ने अपने ओवर की पहली 4 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया, पांचवीं गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ा, आखरी गेंद पर फिर से कोई रन नहीं। ओवर में कुल 6 रन ही आए। कोलकाता को मैच में वापसी के लिए हर हाल में इस जोड़ी को तोड़ना होगा
  • 21:56 IST रसेल ने अपने ओवर में 7 रन दिए, कोलकाता को रहाणे-सैमसन की साझेदारी पर ब्रेक लगाना होगा
  • 21:50 IST चावला ने भी पारी का 12वां ओवर कसा हुआ फेंका और सिर्फ 6 रन दिए। आखिरी दो ओवरों में 9 रन आए
  • 21:46 IST कुलदीप यादव ने पारी का 11वां ओवर काफी कसा हुआ फेंका और सिर्फ 3 रन दिए
  • 21:42 IST 10 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 87 पर 1, कोलकाता को वापसी के लिए विकेट लेने होंगे  
  • 21:36 IST संजू सैमसन ने कुलदीप यादव के ओवर में दो चौके जड़े, ओवर में कुल 10 रन आए। राजस्थान की टीम मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है
  • 21:32 IST 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 64 पर 1, राजस्थान फिलहाल अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है
  • 21:28 IST कुलदीप यादव ने पारी के 7वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए, कोलकाता को मैच में वापसी के लिए विकेट लेने की जरूरत
  • 21:24 IST चावला ने शानदार ओवर फेंका। पावरप्ले खत्म और 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 51 पर 1
  • 21:20 IST त्रिपाठी को चावला ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। कोलकाता को पहली सफलता मिली
  • 21:20 IST राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी आउट
  • 21:19 IST नरेन के ओवर में त्रिपाठी ने लगातार दो छक्के जड़े। इस ओवर में त्रिपाठी के खिलाफ जोरदार अपील भी की गई लेकिन अंपायर ने नकारा। केकेआर ने रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी त्रिपाठी सुरक्षित
  • 21:13 IST चौथे ओवर में रहाणे ने 2 चौके जड़े और ओवर में कुल 11 रन जोड़े
  • 21:09 IST चावला के ओवर में कुल 6 रन आए, 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 21 पर 0
  • 21:08 IST पीयूष चावला के ओवर की चौथी गेंद पर अंपायर ने रहाणे को आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस में तीसरे अंपायर ने रहाणे को नॉट आउट करार दिया
  • 21:04 IST दूसरे ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 6 रन जोड़े
  • 21:00 IST कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे हैं
  • 20:59 IST पहले ओवर में रहाणे ने एक छक्का लगाया और कुल 9 रन जोड़े
  • 20:41 IST कोलकाता ने राजस्थान को दिया जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य
  • 20:34 IST आखिरी के 4 ओवरों में कोलकाता के बल्लेबाजों ने पलट दिया पासा... लगातार रनों की बारिश कर स्कोर को 160 के पार पहुंचाया
  • 20:25 IST KKR को लगा छठा झटका, दिनेश कार्तिक आउट
  • 20:23 IST 17 ओवर में 19 रन आए...काफी महंगा साबित हो रहे हैं जयदेव उनादकट
  • 20:18 IST दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
  • 20:09 IST आंद्रे रसल आए हैं नए बल्लेबाज... 12 रन आए 15वें ओवर से
  • 20:06 IST ​KKR को लगा 5वां झटका, शुभमन गिल आउट... कट मारने की कोशिश की ... विकेटों के पीछे लपके गए जोफ्रा आर्चर की गेंद पर
  • 20:03 IST 34 गेंदों में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है शुभमन और कार्तिक के बीच में... 20 रन आए श्रेयस गोपाल के 14वें ओवर में
  • 19:56 IST शुभमन गिल को कार्तिक का साथ निभाना होगा
  • 19:47 IST इडन गार्डन्स का आउट फील्ड तेज है... यहां पर ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजी के दमपर टीम जीत जाए
  • 19:38 IST श्रेयस गोपाल की गुगली नहीं पढ़ पाए क्रिस लिन... कॉट एंड बोल्ड हुए...22 गेंदों पर 18 रन बनाए उन्होंने
  • 19:34 IST 7वें ओवर से सिर्फ 2 रन आए
  • 19:27 IST क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं... इस आईपीएल सीजन में कार्तिक का औसत 54 से ज्यादा का है
  • 19:24 IST कोलकाता की नाक में दम करके रखा है गौतम ने...3 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए हैं
  • 19:22 IST कोलकाता को लगा तीसरा झटका, नीतीश राणा आउट
  • 19:17 IST KKR को लगा दूसरा झटका, रॉबिन उथप्पा आउट
  • KKR को लगा पहला झटका, सुनील नारेन आउट... कृष्णप्पा गौतम को पहले ही ओवर में मिली सफलता
  • कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवोन सियर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।
  • राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन लॉफलिन ,जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह। 
  • 18:59 IST दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 
  • 18:59 IST  ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमें अब तक छह बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरी हैं जिसमें से पांच बार कोलकाता ने और केवल एक बार राजस्थान ने बाजी मारी है जो उसने 2008 में जीती थी। 
  • 18:58 IST कोलकाता और राजस्थान आईपीएल में अब तक 15 बार आमने-सामने हो चुके हैं जिसमें आठ बार कोलकाता ने और सात बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। 
  • 18:58 IST​ राजस्थान 2008 में टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत चुका है जबकि कोलकाता 2012 और 2014 में यह खिताब अपने नाम कर चुका है। 
  • 18:57 IST ​इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
  • 18:56 IST राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 
  • 18:30 IST s​राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
  • 16:32 IST कोलकाता की टीम ने लीग राउंट का अंत तीसरे स्थान पर रहकर किया था। जबकि राजस्थान चौथे स्थान पर था
  • 16:01 IST मैच पर बारिश का साया भी बना हुआ है
  • 15:41 IST जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी
  • 15:40 IST हारने वाली टीम का आईपीएल 2018 से सफर खत्म हो जाएगा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज आईपीएल 2018 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला लीग मैचों में तीसरे नंबर पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स और चौथे नंबर पर रही राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा सिर्फ और सिर्फ जीत का ही होगा। क्योंकि हारने वाली टीम की आईपीएल-11 से विदाई हो जाएगी। कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में है और टीम लगातार 3 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपने स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की किस्मत अच्छी रही कि मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब अपने-अपने मैच हार गए और राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिल गया। 

क्या रहा है लीग मैचों का नतीजा: दोनों टीमें लीग मैचों में 2 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान दोनों ही मौकों पर कोलकाता की टीम ने बाजी मारी और राजस्थान को धो दिया। ऐसे में कोलकाता का इरादा तीसरी बार जीत हासिल करने का तो वहीं, राजस्थान मौजूदा सीजन में पहली बार जीत दर्ज करना चाहेगी।

ईडन गार्डन्स में कोलकाता का पलड़ा भारी: दोनों टीमों के बीच ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है और कोलकाता अपने घर पर बेहद मजबूत है। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच आखिरी 6 मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की है। 

घर के बाहर जीत को तरसती राजस्थान: अपने घर यानी जयपुर के बाहर राजस्थान की टीम जीत को तरसती नजर आती है। जब भी टीम को जयपुर के बाहर खेलना पड़ता है तो ज्यादातर मौकों पर टीम को हार मिलती है। मौजूदा सीजन में राजस्थान की टीम ने जयपुर के बाहर 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में ही उन्हें जीत मिली है।

कहां खेला जाएगा मैच: दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के गढ़ ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला रात 7 बजे शुरू होगा।

कैसा रहेगा मौसम: माना जा रहा है कि कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और रात 10 बजे हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवॉन सियरलेस, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन, के गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement