Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. KKR vs MI, 41st Match: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रनों से हराया

KKR vs MI, 41st Match: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रनों से हराया

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। कोलकाता की टीम सिर्फ 18.1 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 10, 2018 0:03 IST
मुंबई इंडियंस और...- India TV Hindi
मुंबई इंडियंस और पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को एक तरफा मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। कोलकाता की टीम सिर्फ 18.1 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई। 

इस जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकारर रखा है। 

कोलकाता के लिए क्रिस लिन और नितीश राणा ने 21-21 रनों की पारी खेली। रोबिन उथप्पा ने 14 रन बनाए। टॉम कुरैन ने 18 रनों की पारी खेली। 

मुंबई के लिए हार्दिक और उनेक भाई क्रूणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले मुंबई ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन की 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। ईशान ने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए थे। 

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने 36-36 रन बनाए। अंत में बेन कटिंग ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाते हुए मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

कोलकाता के लिए पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, टॉम कुरैन और सुनील नरेन के हिस्से एक-एक विकेट आया। 

23:30 IST मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रनों से हराया

23:25 IST  कोलकाता को लगा 9वां झटका, चावला आउट

23:11 IST कोलकाता को लगा 8वां झटका, चावला आउट

22:56 IST कोलकाता को लगा 7वां झटका, रिंकू सिंह आउट

22:53 IST नए बल्लेबाज आए हैं रिंकू सिंह

22:49 IST अगली ही गेंद पर नीतीश राण भी चलते बने...19 गेंदों पर 21 रन आए

22:49 IST कोलकाता को लगा पांचवा झटका, दिनेश कार्तिक आउट

22:42 IST दिनेश कार्तिक आए हैं नए बल्लेबाज...8 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में कोलकाता

22:39 IST कोलकाता को लगा चौथा झटका, आंद्रे रसल आउट

22:36 IST आंद्रे रसल आए हैं नए बल्लेबाज

22:31 IST कोलकाता को लगा तीसरा झटका, रॉबिन उथप्पा आउट

22:27 IST 

22:19 IST नीतीश राणा आए हैं नए बल्लेबाज... जसप्रीत बुमराह डाल रहे हैं 5वां ओवर... सिर्फ 7 रन दिए इस ओवर में

22:18 IST कोलकाता को लगा दूसरा झटका, क्रिस लिन आउट

22:12 IST मिशेल मैक्लेनघन डाल रहे हैं तीसरा ओवर... 11 रन आए ओवर से

22:07 IST नए बल्लेबाज आए हैं रॉबिन उथप्पा

22:04 IST पहले ही ओवर में मुंबई को सफलता मिली... सुनील नारायण 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट

22:01 IST  सुनील नारायण और क्रिस लिन क्रीज पर

21:36 IST मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

21:34 IST मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, हार्दिक पंड्या आउट

21:12 IST मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, ईशान किशन तूफानी पारी खेलकर आउट

21:09 IST कुलदीप यादव के ओवर की 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के लगे...ईशान किशन ने जड़े शानदार छक्के

21:08 IST ईशान किशन ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक ठोका

20:48 IST  इशान किशन और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं

20;44 IST 10 ओवर बाद मुंबई 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन

20:41- मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार को पीयूष चावला ने आउट किया..दोनों विकेट अब तक चावला को ही मिले हैं

20:32- नरेन को गेंदबाजी में फिर से लाया गया है....रोहित क्रीज पर हैं और नरेन ने उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट किया है

20:30- जैसा की दावा किया जा रहा था रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं

20:28- चौथी गेंद पर चावला ने कोलकाता को पहली सफलता दिला दी...लुईस को लिन के हाथों कैच कराया...साझेदारी पर लगाया ब्रेक

20:27- दूसरी गेंद पर एक और करारा प्रहार और गेंद फिर से चार रनों के लिए चली गई...बस इस बार गेंद ने फाइन लेग नहीं बल्कि लॉन्ग ऑफ का रास्ता तय किया

20:26- पीयूष चावला के पहले ओवर की पहली ही गेंद को सूर्यकुमार ने फाइन लेग के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

20:24- कृष्णा के ओवर की आखिरी गेंद पर लुईस का कैच छूटा...इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर 2 रन लिए...कुलदीप यादव कैच छोड़ने के दोषी

20:22- कृष्णा की पहली दो गेंदें खाली निकलने के बाद तीसरी गेंद पर 1 और चौथी पर लुईस ने शानदार शॉट खेला...गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई 

20:20- प्रसिद कृष्णा अपना दूसरा और पारी का पांचवां ओवर लेकर

20:18- नरेन ने पहली 5 गेंदों  में 1 रन देने के बाद आखिरी गेंद पर चौका खाया... लुईस ने गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा

20:15- कार्तिक ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया...सुनील नरेन को लाया गया है

20:14-  मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत

20:12- चौथी गेंद को लुईस ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर फिर से 4 रनों के लिए भेजा... ओवर में कुल दूसरा चौका 

20:11- गेंदबाजी में पहला बदलाव, टॉम कुर्रन को लाया गया है...कोलकाता को पहले विकेट की तलाश...दूसरी गेंद को लुईस ने डीप एक्सट्रा कवर के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

20:09- आखिरी गेंद पर यादव ने शानदार शॉट खेला और गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर यानी 6 रनों के लिए भेज दिया...मुंबई की पारी का पहला छक्का 

20:08- कृष्णा ने पहली 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही दिए हैं...अच्छी गेंदबाजी कराते हुए

20:05- प्रसिद कृष्णा पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए

20:04- पहले ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने 5 रन बनाए

20:03- चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई...रसेल ने थोड़ी जगह दी थी और यादव ने पूरा फायदा उठाया 

20:01- रसेल की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना 

20:00- एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव पारी का आगाज कर रहे हैं....कोलकाता की तरफ से रसेल पहला ओवर फेेंकेंगे

19:57- इसी बीच हम आपको जानकारी दे दें कि आईपीएल प्लेऑफ, फाइनल और एलिमिनेटर का समय बदल दिया गया है और अब ये सारे मैच 8 के बजाए 7 बजे शुरू होंगे

19:56- दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं

19:55-दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगभग बाहर हो चुकी हैं

19:54- आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, चेन्नई का भी पहुंचना तय है... वहीं दो जगहों के लिए 4 टीमों में जंग देखने को मिल रही है

19:46- आज कोलकाता की टीम इसे बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी

19:43-  कोलकाता की टीम की प्लेइंग इलेवन

19:42- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है

19:38- कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ है। मिचेल जॉनसन को बाहर किया गया है

19:35- कोलकाता की प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, टॉम कुर्रन, प्रसिद कृष्णा, कुलदीप यादव। 

19:34- मुंबई की प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, जेपी डुमिनी, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे। 

19:33- मुंबई इंडियंस में कोई बदलाव नहीं है

19:32- कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

19:17- दोनों टीमों के बीच जब इस सीजन की आखिरी भिड़ंत हुई थी जो मुंबई ने बाजी मारी थी

19:16- मुंबई के लिए यहां से एक हार भी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म कर सकती हैं 

19:16- मुंबई के 10 मैचों में 4 जीत, 6 हार के साथ 8 अंक हैं

19:15- मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है

आईपीएल 2018 में आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। वैसे तो दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है लेकिन मुंबई के लिए मुकाबला करो या मरो का है। क्योंकि अगर टीम आज का मैच हार जाती है तो आईपीएल-11 से टीम का सफर लगभग खत्म हो जाएगा और टीम दिल्ली डेयरडेविल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद आईपीएल से बाहर होने वाली कुल तीसरी टीम बन जाएगी। मुंबई के फिलहाल 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 अंक हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर टीम आज का मैच हार जाती है तो ये टीम की सातवीं हार होगी और इसके बाद रोहित की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सपने पर लगभग पानी फिर जाएगा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम ने 10 मैच खेले हैं और इस दौरान शाहरुख की केकेआर के खाते में 5 जीत, 5 हार हैं। कोलकाता के 10 अंक हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। कोलकाता अगर आज का मैच जीत जाती है तो उसके किंग्स इलेवन पंजाब के बराबर 12 अंक हो जाएंगे। लेकिन अगर टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर टीम टॉप-4 से बाहर हो सकती है और चौथे स्थान पर मुंबई की टीम जगह बना सकती है। ऐसे में अगर कोलकाता की टीम को टॉप-4 में बने रहना है तो टीम को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement